Google Photos Kya Hai-Google Photos Se Photo Upload, Download, Share or Delete Kaise Kare
Sunday, October 21, 2018
Add Comment

Hello दोस्तों तो कैसे हो आप लोग मैं उम्मीद करता हूं आप लोग बढ़िया होंगे. दोस्तों आज हम एक Interested Topic के ऊपर बात करेंगे. आज हम आप लोगों को Google Photos के बारे में बताएंगे. आखिर में यह Google Photos Kya Hai, Google Photos Ko Kaise Istemal करें. यह बात सबको पता है की Google का हर Free Service ( Not All Free) हमारे लिए बहुत ही Helpful साबित होता है. हमारे Daily life में Google का Use बहुत ही Important है, Mobile से लेकर Internet तक हर जगह Google ने अपना Position बना लिया है.
- Gmail ID Kaise Banaye
- Top Google Chrome Extension
- Blog Se Paise Kaise Kamaye
- Affiliate Marketing kya hai
Google Photos Kya Hai-Google Photos Ka Istemal Kaise Kare
जैसे कि मैंने पहले ही बताया Google Photos Google का एक Free Service है. यहां पर हमें Unlimited Storage मिलता है, लेकिन अगर आप 16 Megapixel Photo और 1080p Video से ज्यादा Regulation बाला File डालते हैं तो आपका Storage Limited(15GB) हो जाएगा. अगर आपको 15GB से ज्यादा Storage चाहिए तो इसके लिए आपको पैसा देना पड़ेगा गूगल को. Google Photos एक बहुत ही अच्छा Service है यहां पर आप Album, Shared Album, Animation बना सकते हैं. Google Photos से Direct आप अपना Photo या Video Google+ Twitter, Facebook और Mail पर Share कर सकते हैं.
Google Photos Me Photo Upload Kaise Kare
तो दोस्तों सबसे पहले आपको https://photos.google.com में जाना है. इस Site में जाने के बाद आपको अपने Google Account से Log In कर लेना है. LogIn करने के बाद आपको कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
![]() |
| Google Photos |
अब आपका Google Photos पर Account हो चुका है, अब आप चाहे तो Photo Upload कर सकते हैं. Google Photos के Right Side में ठीक ऊपर Upload का Symbol दिखाई देगा आपको वहां पर Click करना है. Click करने के बाद आप कोई भी Photo या Video Upload कर सकते हैं.
![]() |
| Upload Photos |
Example के तौर पर मैंने एक Photo Upload किया है. Photo Upload होते वक्त नीचे कुछ इस तरह से Upload होते दिखाई देगा.
![]() |
| Photo Uploading |
तो दोस्तों कभी-कभार हमें Photos को अपने Mobile में या PC में Download करना होता है. अगर आपको Google Photos से Photo Download करना है तो आप पहले Photo Choose करले. फिर Right Side ठीक ऊपर 3 dots पर क्लिक करें.
अब यहां पर आपको 3 Social Media का Option मिल जाता है आप अपने हिसाब से जहां पर चाहे वहां पर Photos को Share कर सकते हैं.
![]() |
| Downloading Photos |
3 dots पर Click करने के बाद यहां पर आपको Download का Option मिल जाता है. Download पर Click करते ही आपका Photos Download होने लगते हैं.
![]() |
| Download Photos |
Google Photos Se Photo Delete Kaise Kare
दोस्तों अगर आपको Photos Delete करना है, तो Simply आपको फिर से Photos को Select करना है. Select करने के बाद किक ऊपर Delete का एक Option (Dustbin Symbol) दिखाई देगा आपको वहां पर Click करके Delete करना है.
![]() |
| Photos Delete |
Google Photos Se Photo Share Kaise Kare
Internet के जमाने में आज का लॉक Memory से ज्यादा Internet पर Photos रखना पसंद करते हैं क्योंकि Internet पर रखने से Photos Delete होने का डर नहीं रहता. और इसी के चलते Sharing भी आसान हो गया है आप चाहे तो Google Photos से Direct Social Media पर अपने Photos को Share कर सकते हैं. यहां पर आपको Google+, Facebook, Twitter और Link Sharing मिल जाता है. Photos Sharing करने के लिए आपको पहले Photos Choose करना है, करने के बाद ठीक ऊपर Sharing पर Click करना है.
![]() |
| Sharing Photos |
![]() |
| Select Social Media |
तो दोस्तों मैंने यहां पर बताया Google Photos Kya Hai, Google Photos se Photo Kaise Download करें, Share कैसे करें और Google Photos Se Photo Delete कैसे करें. अगर आपको Google Photos के बारे में कोई भी Doubt है तो आप हमें Comment करके बता सकते हैं.
Final Word: दोस्तों मैं Personally कहना चाहूंगा कि आप इस तरह ही अपने Photos और videos को internet पर Upload करके रखें इससे File Delete होने का डर नहीं रहता. अगर Google Photos से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें Comment Box पर Comment करके पूछ सकते हैं. अगर यह Information आपको Helpful लगे तो आप अपने दोस्तों से Share जरूर करें.
धन्यवाद दोस्तों...









0 Response to "Google Photos Kya Hai-Google Photos Se Photo Upload, Download, Share or Delete Kaise Kare"
Post a Comment