Google Business Account Kaise Banaye-Apni Company Google Par Kaise Laaye
Saturday, October 20, 2018
Add Comment

Hello दोस्तों आज हम Google Me अपना Company Register करना सीखेंगे. Business आगे बढ़ाने के लिए और अपने Business को Publishing करने के लिए Google Business एक Best तरीका है. जहां पर आपको अपना Google Business Account Create करना है और अपना Business Profile Setup करना है और यह बिल्कुल आसान है कोई भी (Company/ Business/ Shop/ Cafe Owner etc) इसे कर सकते हैं . अगर आपका छोटा सा Shop है या कोई Cafe है या कोई भी Business है तो आपके लिए Google Business बहुत ही फायदेमंद हो सकता है. जिस नाम से आपकी Company है वह नाम Google में Search करने से आपका पूरा Details आ जाएगा जैसे कि-Company name, Address, Map, Mobile Number, Mail ID, Website, Reviews सब कुछ आपको देखने को मिलेगा. इससे Customers को आपकी Company या दुकान या Mall, या Cafe ढूंढने में आसानी होगी. तो चलिए दोस्तों Google Business me Apna Company Register करना सीख लेते हैं.
How to Register a Business on Google in Hindi
Step 1.
Step 4.
सबसे पहले आपको https://business.google.com मे जाना होगा, जाने के बाद Start Now पर Click करना है, Click करने के बाद Gmail से Login करना है. मैंने यहां पर Gmail खोल के रखा था इसलिए Automatic LogIn हो जाएगा.
![]() |
| Google Business |
Start Now करने के बाद अब आपको यहां पर अपना Business Name डालना है. जैसे कि मैंने यहां पर अपना Business Name DADGYAN रखा है. ठीक इसी तरह आप भी अपना Business का नाम लिख दे और Next पर क्लिक कर दे.
![]() |
| Business Name |
Step 2.
Next करने के बाद यहां पर आपको अपना Country Name डालना ( Ex: India) . इसके बाद अपना Street Address डालना है यहां पर आप अपने Area के नाम भी डाल सकते हैं. फिर City का नाम देना है, फिर अपना State का नाम और Pincode डालना है. सब कुछ ठीक-ठाक से Complete होने के बाद Next पर Click कर दीजिए.अगर आप Import Export का काम करते हैं दो नीचे दिए गए Box पर Check कर दे.
![]() |
| Google Business |
Step 3.
Next करने के बाद यहां पर आपको आपका Location Select कर लेना है. और फिर से Next पर क्लिक करना है.
![]() |
| Add Location |
अब यहां पर आपको अपना Business Category Select करना है, यहां पर आपको Business Category की लिस्ट दी जाएगी. आपको अपने Business के हिसाब से Choose करके Next करना है.
![]() |
| Your Business Type |
Step 5.
यहां पर आपको अपना Mobile Number डालना है. डालने के बाद ठीक नीचे आपको आपकी Website की Link देना है. अगर आपके पास Professional Website नहीं है तो आप Blogger Blog का Link दे सकते हैं. और अगर Website या Blog नहीं है तो आप i don't need a Website पर Check करें, और अगर आपको Free का Website चाहिए तो आप नीचे वाला Option पर सिलेक्ट करें. सब कुछ होने के बाद Next पर क्लिक करें.
![]() |
| Add Your Contact Details |
Step 6.
अपना Information सही से डालने के बाद आप Finish पर क्लिक करें.
![]() |
| Finish |
Step 7.
आप यहां पर आपको कुछ इस तरह से दो Box दिखाई देगा Frist बाले पर अपना नाम लिखना है. और लिखने के बाद Mail पर क्लिक कर देना है.
![]() |
Step 8.
Mail पर Click करने के बाद, आपको यहां पर एक message दिखाई देगा-" A Postcard Is Coming" इसका मतलब आपको आपका Card 12-14 दिन के अंदर आपके घर तक हो जाएगा. Postcard पर आपको Verify Code दिया जाएगा.
![]() |
| Card is coming |
Step 9.
Google Business Account होने के बाद यहां पर आपको आपका Account Pending दिखाई देगा. जब तक आप Verify Code नहीं डालते तब तक आपका Account Verify नहीं होगा. इसलिए Account Crate करने के बाद आप कुछ दिन Wait करिए. आपका PostCard आपके Address पर पहुंच जाएगा जहां पर आपको Verify Code मिलेगा.
![]() |
| Pending Verificaton |
Step 10.
तब तक आप अपने Business के बारे में कुछ चीजें Add कर सकते हैं. जैसे कि Add Hours- मतलब आपका Office Time, Shop Open and End Time Etc. और ठीक नीचे आप अपने Company के बारे में Description लिख सकते हैं. फिर बाद में आप Add Profile Photo जाकर अपने Company या दुकान, या Cafe के फोटो लगा सकते हैं. और यह सारी चीजें करना बहुत ही जरूरी है.
![]() |
| Add Important Details |
Final Word:
तो दोस्तों मैंने यहां पर बताया है क्या कैसे Google Business Account बना सकते हैं और कैसे, अपनी Company Google Par Register karna Hai. अगर आपको इसके बारे में कोई भी Doubt है तो आप हमें बता सकते हैं. और अगर Google Business Account Banane में कोई भी Problem आ रही है तो भी हमें जरूर बताएं.
धन्यवाद दोस्तों...











0 Response to "Google Business Account Kaise Banaye-Apni Company Google Par Kaise Laaye"
Post a Comment