Instagram Par Account Kaise Banaye-Details Hindi Me
Monday, October 22, 2018
Add Comment

Hello दोस्तो तो कैसे हो आप लोग उम्मीद करता हूं आप लोग बढ़िया होंगे. दोस्तों आज हम जानेंगे Instagram Par Account Kaise Banaye और वो भी बिना App Download करें. क्योंकि ज्यादातर लोग Instagram को Mobile App से ही Open करते हैं . लेकिन दोस्तों यहां पर हम Instagram App को बिना Download करें भी चला सकते हैं. मैं यहां पर Step By Step बताऊंगा की कैसे हम बिना App के Instagram चला सकते हैं. तो चलिए दोस्तो जान लेते हैं instagram Par Acount Kaise Banaye और Bina App Ke Instagram Kaise Chalaye.
Instagram Par Account Kaise Banaye-Details Hindi Me
तो दोस्तो यह बिलकुल आसान है, आपको यहां पर App से नहीं Google से जाकर Instagram पर Account Create करना है. आप चाहे तो Direct www.instagram.com में जाके Instagram Account बना सकते हैं या फिर Google से जाके Instagram Search करके वहां से बना सकते हैं. लेकिन दोस्तों मैं यहां पर एक बात कहना चाहूंगा की Email से भेजे हुए या Unknown किसी के दिए हुए Link से किसी भी तरह का Account ना बनाएं. तो सबसे पहले हमें Instagram.com पर जाना होगा. और जाने के बाद यहां पर आपको कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
![]() |
अब यहां पर आपको Sign Up करना होगा, Sign Up करना बहुत ही Simple Process है. अब चाहे तो Facebook से Sign Up कर सकते हैं बहुत सारे लोग Instagram Account अपने Facebook से ही Sign Up कर लेते हैं. लेकिन अगर आप अलग Email ID या Mobile No से बनाना चाहते हैं तो बना सकते हैं, मैं यहां पर Step By Step बताऊंगा.
सबसे पहले यहां पर आपको अपना Email ID या Mobile Number डालना है. डालने के बाद अपना Full Name डालें. फिर नीचे अपने हिसाब से Username Select करें फिर Password बनाके Sign Up पर Click करें.
![]() |
Sign Up करने के बाद आपके Email Address पर एक Confirmation Mail भेजा जाएगा, यहां पर आपको " Confirm Your email Address" पर Click करके Instagram Account Active कर लेना है.
![]() |
| Confirm Your Mail |
Instagram Account Active होने के बाद आपके सामने बहुत सारे Famous Account आ जाएंगे अगर आप चाहे तो Follow कर सकते हैं, Simply Follow पर Click करके आप Follow कर सकते हैं.
![]() |
| Follow |
हम जानेंगे Instagram में Profile Picture Change कैसे करते हैं.
How To Change Instagram Profile Picture
![]() |
| Profile |
Click करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह से दिखाई देगा, यहां पर आपको Blank Picture के ऊपर Click करना है. Click करते ही आपको Photo Choose करने के लिए कहा जाएगा, अब आप अपने हिसाब से Profile Picture Select करके लगा सकते हैं.
![]() |
| Profile |
अब देख सकते हैं मैंने यहां पर अपना Profile Pic लगा दिया है. Profile Picture लगाने के बाद आपके Profile में आपका Photo दिखाई देगा.
![]() |
| Profile Picture |
तो दोस्त हो हमने Instagram पर Account बनाना सीख लिया, और Profile Picture भी लगा लिया अब हम कुछ General Setting करेंगे अपने Account के अंदर.
How To Edit Instagram Profile
यहां पर हम अपने Profile को थोड़ा Edit करेंगे. इसलिए हमें Edit Profile के ऊपर Click करना है.
![]() |
| Edit Profile |
Profile Edit पर Click करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह से एक Form खुल जाएगा. यहां पर आपको अपना Details भरना है.
सबसे पहले आपको अपना Name Check कर लेना है. फिर बाद में Username Check करना है- ध्यान रहे दोस्तों इसी Username से आप बाद में instagram Login कर पाएंगे( email /Mobile no से भी आप Log In कर पाएंगे). इसलिए Username को सही से याद रखें.
Bio Box में आप अपने बारे में लिख सकते हैं, जैसे कि मैंने यहां पर अपना नाम और Blog का नाम लिख दिया है. आप चाहे तो अपने बारे में थोड़ा और Details में लिख सकते हैं.
Email Box पर आप अपना Email ID डाल सकते हैं जैसे कि मैंने यहां पर अपना email Id डाल दिया है.
अगले बॉक्स पर आप अपने Mobile Number डाल सकते हैं. जैसे कि आप देख सकते हैं मैंने भी यहां पर अपना Mobile Number डाल दिया है.
फिर अपना Gender Select कर लीजिए अगर आप महिला है तो Female Select करें, अगर आप पुरुष है तो Male Select करें.
सबसे पहले आपको अपना Name Check कर लेना है. फिर बाद में Username Check करना है- ध्यान रहे दोस्तों इसी Username से आप बाद में instagram Login कर पाएंगे( email /Mobile no से भी आप Log In कर पाएंगे). इसलिए Username को सही से याद रखें.
- Wooplr Kya Hai-Wooplr Se paise kaise kamaye
- Zestmoney Kya Hai-Free Me EMI loan paye
- Android Phone Hang Hone Se Kaise Bachaye
Bio Box में आप अपने बारे में लिख सकते हैं, जैसे कि मैंने यहां पर अपना नाम और Blog का नाम लिख दिया है. आप चाहे तो अपने बारे में थोड़ा और Details में लिख सकते हैं.
Email Box पर आप अपना Email ID डाल सकते हैं जैसे कि मैंने यहां पर अपना email Id डाल दिया है.
अगले बॉक्स पर आप अपने Mobile Number डाल सकते हैं. जैसे कि आप देख सकते हैं मैंने भी यहां पर अपना Mobile Number डाल दिया है.
फिर अपना Gender Select कर लीजिए अगर आप महिला है तो Female Select करें, अगर आप पुरुष है तो Male Select करें.
![]() |
![]() |
| Edit Your Profile |
सब कुछ Complete होने के बाद Submit पर Click करें. इससे आपका Information Save हो जाएगा.
तो दोस्तों इस तरह से हम बिना App के मदद से Instagram Account बना सकते हैं. Computer हो या Mobile आप कोई भी Device से Instagram ला सकते हैं.
Note: Instagram App के अंदर आपको सारे सुविधाएं मिलती है. लेकिन इस तरह Web में चलाने से आपको वह सारे सुविधाएं नहीं मिलती.
Final Word: तो दोस्तों आज मैंने बताया है कि Instagram Par Account Kaise Banaye, Profile Picture कैसे लगाए और Profile कैसे Edit करें. अगर आपको Instagram Par Account बनाने में कोई भी Problem आ रही है तो आप हमें Comment करके जरूर बताएं. लेकिन दोस्तों अगर आप Web से Instagram चलाते हैं तो आपको बहुत सारी Features नहीं मिलेंगे. लेकिन Instagram App के अंदर आपको सारी Features दी जाती है. तो दोस्तों अगर आपको यह Post Helpful लगता है तो आप अपने दोस्तों से Share जरूर करें. और अगर Instagram Account से Related कोई भी Question हो तो आप हमें Comment में पूछ सकते हैं.
धन्यवाद दोस्तों...










0 Response to "Instagram Par Account Kaise Banaye-Details Hindi Me"
Post a Comment