Gmail Id Recover Karna Sikhe-Bhula Hua Gmail Id Wapas Paye
Wednesday, October 17, 2018
Add Comment

यह लगभग सभी के साथ होता है कि हमें अपना Google Id या Gmail Id भूल जाते हैं, Gmail Id बनाते वक्त हम एक गलती कर देते हैं कि हम उस ID को लिखकर नहीं रखते हैं. और बाद में भूल जाते हैं, इसलिए आज हम जानेंगे कि कैसे Google Id को Recover किया जाता है. तो चलिए दोस्तो देख लेते हैं.
- Gmail ID Kaise Banaye
- Top Google Chrome Extension
- Blog Se Paise Kaise Kamaye
- Computer Me Android Apps Kaise Chalaye
- AutoCAD Kya hai
Google Id Recover Kaise Kare
तो दोस्तो सबसे पहले आपको Google में जाके Type करना होगा Google Account. फिर यहां पर जो Result आएगा आपको Second वाले Link पर क्लिक करना होगा, Click करते ही आप Google Account Log In Page पर आ जाएंगे. आप चाहे तो इस लिंक को यहां से Direct खोल सकते हैं- https://myaccount.google.com . लेकिन दोस्तों किसी के दिए हुए Link से कभी भी अपना Email Id मत खोलना.
![]() |
| Search |
![]() |
| Forget email |
Forget Email करते ही आपसे आपका Mobile Number पूछा जाएगा. यहां पर आपको वहीं Mobile Number डालना है जीत Number से अपने अपना gmail id बनाया था. अगर आप दूसरा Mobile Number डालते हैं तो आपको Verification Code नहीं मिलेगा.
![]() |
| Verification Code |
Mobile Number डालने के बाद Next पर Click करना है. Click करते ही आपको यहां पर अपना नाम डालना है. email id बनाते वक्त आपने जो नाम दिया था कोई नाम देना है नहीं तो आपको verification Code नहीं मिलेगा इसलिए सही नाम Type करें.
First में आपका नाम और Last Name पर अपना Title डालना है , डालने के बाद Next पर क्लिक करें.
![]() |
| Input Your Name |
![]() |
| OTP code |
![]() |
| OTP |
OTP Code को डालने के बाद आपको आपका id मिल जाएगा, यहां पर मैंने एक ही नंबर से 2 Id बनाया है इसलिए यहां पर 2 Email Show हो रहा है. इस नंबर से जितने भी Gmail id होगा सब यहां पर दिखाई देगा.
![]() |
| Gmail Id |
- Gmail Id हमेशा अपने नाम से बनाने की कोशिश करें, और ज्यादा संख्या ना लगाएं क्योंकि नाम के साथ संख्या रखने से हम याद नहीं रख पाते हैं इसलिए आप कोशिश करिए नाम के साथ अपना Date Of Birth रखने की, या फिर अपना Area का Pincode Number. ऐसा रखने से आप अपना Gmail Id भूलेंगे नहीं.
- Gmail Id बनाने के बाद इसे आप कहीं लिखकर रखें, नोटबुक या खाते में.
- और सबसे बढ़िया तरीका है उस Gmail Id को अपने मोबाइल में Log In रखना, अगर आप चाहते हैं के 2-3 Email को मोबाइल में Connect करना, तो आप कर सकते हैं.
धन्यवाद दोस्तों...







0 Response to "Gmail Id Recover Karna Sikhe-Bhula Hua Gmail Id Wapas Paye"
Post a Comment