Facebook Se Email Id Kaise Hataye- Details Hindi Me
Introduction: दोस्तों Facebook तो हम सभी चलाते हैं लेकिन कभी-कभार हमें Facebook के अंदर कुछ Chenges करना पड़ता है, लेकिन हमें हर Settings बारे में मालूम नहीं होता है. हम Profile Picture तो Change कर लेते हैं लेकिन कुछ ऐसा भी Settings है जिसे ढूंढ पाना हमारे लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है. इसलिए मैं आज आप लोगों को एक Settings के बारे में बताऊंगा कि आप कैसे Facebook से अपना Email Address हटा सकते हैं और कैसे दूसरा New Email Address लगा सकते हैं.
यहां पर मैं 2 तरीके से Facebook Se Email Id Change करना सिखाऊंगा- 1st Computer me Facebook Se Email Id Kaise Hataye 2nd- Mobile Me Facebook Se Email Id Kaise Hataye. जैसे कि दोस्तों मैं हर Post के अंदर Screenshot डालकर अच्छे से Explain करने की कोशिश करता हूं. ताकि सबको समझ में आए, तो चलिए Facebook Se Email Id Hatana सीख लेते हैं. पहले में कंप्यूटर से बताऊंगा फिर बाद में मोबाइल से बताऊंगा.
Computer Me Facebook Email Id Kaise Change Kare
तो दोस्तों जैसे कि मैंने बताया था कि मैं Computer और Mobile दोनों Device से Facebook Email ID Change करना सिखाऊंगा. तो पहले हम Computer से देख लेते हैं.
अब आप अपना Facebook Log In कर लीजिए करने के बाद एक कोने में आपको Setting दिखाई देगा. आपको Setting के ऊपर Click करना है. नीचे दिए गए Photo Ko Follow करें.
 |
| Facebook Setting |
अब आपके सामने General Setting खुल जाएगा, यहां पर आपको Contact Edit पर Click करना होगा.
 |
| Edit Contact |
Click करते ही आपको कुछ इस तरह से दिखाई देगा, यहां पर आपको Add Another Email Address Or Mobile Number पर Click करना है.
 |
| Add another email |
Email Address हटाने से पहले आपको कोई भी ऐप दूसरा Email Id Add करना होगा. यहां पर आपको नया Email ID Add करना होगा, इसलिए आप नया Email Id को यहां Paste करें और Add पर Click करें.
 |
| email address add |
Add करने के बाद आपके उस नया Email Address पर एक Confirmation Link भेजा जाएगा उस link के ऊपर Click करके आप नया Email Address को Active करना है.
 |
| Confirm Mail |
अब आपका नया Email Address Active हो चुका है. अब आप पुराने वाले Email Id को हटा सकते हैं. यहां पर आपको दो Email Address दिखाई देगा, पहले वाले Email ID पर Click करें फिर बगल में Remove लिखा होगा आप Simply Remove पर Click करें और Save Changes पर Click कर दे. अब आपका पहले वाला Email हट चुका है और नया Email Address पर Facebook हो चुका है.
 |
| Email address removing |
तो दोस्तों अब आपका काम हो चुका है, यहां पर मैंने बताया है Facebook से कैसे Gmail Id को Remove करना है. और नया वाला Email Id कैसे Add करना है. अब हम जानेंगे की मोबाइल से एक आम कैसे होता है.
Mobile Se Facebook Email Id Kaise Change Kare
Same Process आप अपने Mobile में Facebook Open कर लीजिए, Open करने के बाद फेसबुक के ठीक ऊपर Right Side पर Click कीजिए. मैंने Step By Step Screenshot दे दिया है.
 |
| Facebook |
अब थोड़ा नीचे की तरफ आई यहां पर Setting नाम करके एक Option होगा आपको उस Setting के ऊपर Click करना है.
 |
| Setting |
Setting के ऊपर Click करते ही आपको Personal Information नाम का Option दिखाई देगा, आपको वहां पर Click करना है.
 |
| Personal Info |
अब आपको यहां पर Email Address नाम करके एक Option दिखाई देगा यहां पर आपको Click करना है, ताकि आप यहां से Email Address Change कर सके.
 |
| Email Id |
यहां पर आने के बाद आपको Add Email Address पर Click करना है, यहां से आपका New Email Address Add करना है.
 |
| Add new ID |
अब दोस्तों Add पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको, नया वाला email address डालना है. जैसे हमने पहले किया था ठीक वैसा ही. आप यहां पर अपना नया वाला Email Address को डाल दे, डालने के बाद Add email Address पर क्लिक कर दे.
 |
| Add email ID |
जैसे हमारे Pc में Mail आया था यहां पर भी आपको Email Verify करने के लिए एक Link दिया जाएगा, आपको सिर्फ उस link के ऊपर Click करना है. करने के बाद आपका New Email Address Add हो जाएगा.
 |
| Confirm Mail |
Confirm करने के बाद आपका नया Email Id add हो चुका होगा. Add होने के बाद आपको फिर से Facebook में जाना होगा, जाने के बाद आपको Primary Email के ऊपर Click करना है.
 |
| Primary Email |
यहां पर आपको दो Email Id दिखाई देगा एक नया वाला और दूसरा पहले वाला, आप नया वाला Email id के ऊपर Click करके Save कर दे.
 |
| Two email id |
यहां पर मुझे asu.query94@gmail .com बाला id को रखना है इसलिए मैंने इस आईडी के ऊपर क्लिक करके Save कर दिया था. अब मुझे Back जाके उस पुराने वाले ID को Remove करना है, यहां पर Remove का Option दिखाई देगा. जैसे कि मुझे anuj.quary94@gmail. com को हटाना है, इसलिए मैं Remove पर क्लिक कर दूंगा.
 |
| Remove Old ID |
अब आप देख सकते हैं मेरा पुराना वाला email हट चुका है. और नया वाला Email Id Add हो चुका है. मेरा पुराने वाले email id से कोई link नहीं है. अगर आप Future में Password चेंज करते हैं तो आपको इस नए वाले ईमेल पर Mail आएगा आपका हर Notification इस Mail पर आएगा.
 |
| done |
तो दोस्तों यह था Facebook se email id hatane ka Process. मैंने यहां पर बताया है की Facebook Se Email Id Kaise Hataye, अगर आपने Facebook se email id change कर चुके हैं तो यह बहुत खुशी की बात है, और अगर आप नहीं कर पा रहे हैं तो आप हमें नीचे Comment में जरूर बताएं. हम आपके मदद करेंगे.
Final Word: जैसे कि दोस्तों मैं हर Post के अंदर कोई भी Tutorial विस्तार से बताने की कोशिश करता हूं. और मैं कोशिश करता हूं आपको बहुत ही Simple से बताने की. अगर आपको यहां से थोड़ी बहुत भी जानकारी मिलती है तो आप हमें अपना Experience हमसे Share कर सकते हैं. POST helpful लगे तो अपने दोस्तों से जरूर Share करें. और अगर कोई भी Problem आ रही है तो आप हमसे Facebook पर अपना प्रॉब्लम share कर सकते हैं या email भी कर सकते हैं.
धन्यवाद दोस्तों...
0 Response to "Facebook Se Email Id Kaise Hataye Jane Hindi Me"
Post a Comment