Online Shopping Kaise Karte hai Full Details - Jane Hindi Me
Monday, October 15, 2018
Add Comment

Hello दोस्तो तो कैसे हो आप लोग मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोग बढ़िया होंगे, दोस्तों आप लोग Shopping करने के लिए Bazar तो जाते होंगे. ठीक वैसा ही आज हम Online से Shopping करना सीखेंगे, अगर आपको Online Shopping के बारे में जानकारी चाहिए तो यह Post सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है. यहां पर मैं आप लोगों को Online Shopping कैसे करते हैं उसके बारे में बताऊंगा. Shopping Portal में अपना Account कैसे बनाते हैं वह भी सिखाऊंगा.
कभी कबार जो चीज Market में नहीं मिलती है वे हमें Online पर मिल जाती है, इसलिए आपको Online Se Shopping करना सीखना चाहिए. मैं यहां पर पूरे विस्तार से बताऊंगा ताकि आपको समझने में एकदम आसान लगे. यहां पर आपको Online Shopping का Tips भी दी जाएगी, ताकि आप Shopping करते वक्त ना फंसे. वैसे तो Online Shopping करने के लिए बहुत सारा Website है, लेकिन मैं कोई भी ऐप Website में जाकर Shopping करना सिखाऊंगा.
Online Shopping Kaise Karte Hai
Online Shopping करने के लिए पहले आप को कोई भी एक Trusted ecommerce Website में जाकर अपना Account Register करें. Online Shopping करने के लिए इंडिया में कुछ Famous ecommerce Website है जैसे कि Amazon, Flipkart, Paytm, Snapdeal and Jabong. लेकिन मैं यहां पर सिर्फ Amazon के बारे में बताऊंगा. Amazon एक बहुत ही Trusted ecommerce Website है, Amazon U.S का कंपनी है और हमारे india में भी Amazon बहुत चलता है. तो चलिए दोस्तों Amazon से Shopping करना सीखते हैं.
अब आपको Amazon.in पर जाना होगा, आप चाहे तो Direct Google Search करके भी जा सकते हैं. Amazon में जाने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह से दिखाई देगा. बाई तरफ ठीक होने में जो 3 line दिखाई दे रहे हैं, आपको वहां पर Click करना होगा.
| Amazon ecommerce website |
| Amazon Account |
Account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो Option दिया जाता है 1st-Create Account , 2nd-Log in Account. अब आपको Create Account पर क्लिक करना है, ताकि हमारा नया अकाउंट बन सके. Phir Continue Par Click Kare
| Create Amazon Account |
| Creating Account |
Verify Mobile Number पर क्लिक करने के बाद आपके दिए गए Mobile Number पर 6 संख्या का एक Code दिया जाता है. उस Code को Verify करने के लिए यहां पर डालना होगा और डालने के बाद Verify पर क्लिक करना होगा.
| Mobile Number Verification |
![]() |
| Search Laptop |
Laptop Search करते ही आपके सामने बहुत सारा laptop दिखाई देगा. आपको यहां से अपने मनपसंद के कोई भी एक Laptop Choose कर लेना है.
![]() |
| laptop list |
मैंने यहां पर 2nd वाला लैपटॉप Apple MacBook Air Core Choose किया है. अब मैं इस Laptop को Online Order दूंगा. अब मैं इस Laptop के ऊपर Click करूंगा or Click करते ही इस तरह का खुल जाएगा. यहां पर आपको ठीक नीचे 2 option दिए जाते हैं 1st BUY NOW आर 2nd ADD TO CART. अब मैं यहां पर Buy Now पर Click करूंगा.
| Buying Laptop |
Buy Now करने के बाद आपको फिर से एक बार Log In करने के लिए कहां जाएगा, आप को फिट से Password डाल के Log In कर लेना होगा. करने के बाद यहां पर आपको आपके घर का Address डालना होगा. ताकि यह Laptop हमारे घर तक Deliver हो जाए.
- Pincode: यहां पर आपके अपने Area का Pincode डालना है. Pincode 6 digit ka होता है.
- Flat, House No, Building, Company, Apartment: यहां पर आपको आपका Flat Number डालना है ( अगर आप फ्लैट में रहते हैं तो), अगर आप Flat में नहीं रहते हैं तो अपना घर का Number डाल दे, और अगर कंपनी है तो कंपनी का नाम ऐड्रेस.
- Area, Colony, Street, Sector, Village: यहां पर आपको अपना गांव का नाम दे सकते हैं जहां पर आप रहते हैं उस गांव का नाम दे सकते हैं, अगर आप शहर में रहते हैं तो Colony का नाम दे दीजिए या Street का नाम दे दीजिए.
- Land Mark: यहां पर आपको अपने Area के अंदर एक ऐसी जगह का नाम लिखना है जहां पर आने के लिए दिक्कत ना हो, जैसे कि Bus stand, किसी Mandir के पास, या Hospital, या College के पार. मतलब एक ऐसा जगह का नाम लिखना है जा पर कोई भी आसानी से पहुंचसके.
- Town/ City: अगर आप Town Area मैं रहते हैं तो आप अपना Town का नाम दे दे. और अगर आप गांव में रहते हैं तो आपके बगल वाले Town Area का नाम लिख दे.
- State: यहां पर आप अपने राज्य नाम लिखे, वैसे तो Pincode डालने के बाद Automatically राज्य का नाम आ जाता है. फिर भी अगर नहीं आए तो आप अपना राज्य का नाम लिख दे.
![]() |
| Deliver |
![]() |
| Date Select |
Continue करने के बाद आप Payment Option पर चले जाएंगे यहां पर आपको Payment Type Select करना है. मैं जहां पर रहता हूं यहां पर यह Laptop Cash On Delivery नहीं होगा इसलिए मैं Debit Card से Buy करूंगा, तो मैंने यहां पर Debit Card Select क्या है. अब यहां पर मैं अपना Card Number डालूंगा डालने के बाद Expiry Date डालूंगा Expiry Date आपकी ATM card के ऊपर लिखा होगा. और फिर बाद में CVV number डालूंगा यह नंबर ATM Card के पीछे तीन संख्या का दिखाई देगा आपको. वही है CVV number. अब सब कुछ डालने के बाद Add Your Card कर दूंगा.
![]() |
| Add Your Card |
अब आपको Place Your Order And Pay पर क्लिक करना है, अब मेरा ATM Card से पैसा कटेगा अरे मुझे एक OTP मिलेगा, उस OTP को डाल के कंटिन्यू कर दूंगा. अब यह Laptop 24 तारीख के अंदर मुझे मिल जाएगा.
![]() |
| Buy Item |
अगर आप चाहते हैं कि मुझे यह सामान नहीं लेना है तो आप इसे तुरंत Cancel कर सकते हैं. Cancel करने के लिए आपको Cancel Item पर क्लिक करना है, फिर आपके सामने इस तरह का एक बॉक्स Open होगा. अब आप Cancel Checked Items पर क्लिक कर दीजिए. आप का Order Cancel हो जाएगा.
![]() |
| Item Cancel |
Item Buy Tips: जब आप Online से कोई भी सामान खरीदते हैं तो पहले उसका Rating और Reviews Check कर लीजिए अगर Ratings 3 star से कम है तो आप वह सामान मत खरीदे. अगर Rating 3.5 या 4.5 है तो आप खरीद सकते हैं.
तो दोस्तों मैंने यहां पर बताया है की Online Shopping Kaise Karte Hai और Online se Koi Bhi सामान कैसे खरीदना है. मैंने यहां पर सब कुछ Step By Step पूरा Clearly बता दिया है.
Final Word: तो दोस्तों हर बार की तरह मैं सब कुछ Details में बताने की कोशिश करता हूं. अगर आपको कोई भी ecommerce website से सामान खरीदना है दो आपको Follow करना होगा. Account create करने में अगर कोई भी परेशानी आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं, हम कोशिश करेंगे आप की Problem Solve करने की. अगर आपको लगता है की आपने यहां से अच्छी जानकारी मिली है तो इस Post को अपने दोस्तों से Share जरूर करें. दोस्तों Share करने के लिए पैसा नहीं लगता है यह बिल्कुल Free है.
धन्यवाद







0 Response to "Online Shopping Kaise Karte hai Full Details - Jane Hindi Me"
Post a Comment