अब मैं यहां से Youtube और Gmail को Delete कर दूंगा. इसलिए अभी Delete पर क्लिक करें. आप चाहे तो Delete करने से पहले आपका पूरा Download DATA कर सकते हैं, अगर आपको Data Download नहीं करना है तो, आप Delete Symbol पर CLICK करें.
 |
| Delete Products |
Delete के ऊपर Click करने के बाद आपको दो Option दिया जाता है 1. I Went Hide My Channel 2. I Went To Permanently Delete My Content. अगर आप अपना Youtube Account Delete करना चाहते हैं तो यहां पर आपको Second वाला Option पर Click करना होगा. ध्यान रहे दोस्तों Permanently Delete करने के बाद आप अपने Youtube Channel को वापस नहीं पा सकते आपको एक चांस दिया जाता है.
 |
| I Went To Permanently Delete My Content |
अगर आप चाहते हैं कि आपका Youtube Account पूरी तरीके से Delete हो जाए तो आप first वाले Option पर Tick दे दे. फिर Delete My Content पर क्लिक कर दीजिए.
 |
| Delete Content |
Delete पर क्लिक करने का बाद आपको अपना Gmail Id फिर से डालना है, डालने के बाद Delete My Content पर क्लिक करना है. अब आपका Youtube Account पूरी तरीके से Delete हो चुका है.
 |
| Delete my content |
अब आपको अपना Gmail Delete करना है इसलिए फिर से एक बार वहीं Menu पर जाना होगा जहां पर से हम Youtube Account Delete किए थे. अब Gmail को डिलीट करना है.
 |
| Gmail delete |
Delete पर क्लिक करते ही आपके सामने एक Box खुल जाएगा यहां पर आपको एक अलग email id डालना होगा क्योंकि, gmail delete करने का link आपको उस email पर मिलेगा. इसलिए आप कोई दूसरा ईमेल दे दे और ध्यान रहे कि वो ईमेल Gmail पर ना बना हो. इसलिए मैंने यहां पर Yahoo mail दे दिया है. आप भी ऐसा ही करें.
 |
| Gmail delete |
अब आप दूसरा email खोल लीजिए वहां पर आपको Verification Mail Ka link दिया जाएगा, अब आपको उस Link के ऊपर Click करना है.
 |
| delete link |
Click करते ही आपके सामने फिर से Delete करने का Option आ जाएगा. अब आपको Delete Gmail पर क्लिक करना है. फिर आपका Gmail हमेशा के लिए Delete हो जाएगा.
 |
| Delete Gmail |
Gmail तो डिलीट हो गया, अब आपको Google Account का Data delete करना है, पिछले आप Delete Google Account and Data पर क्लिक करें.
 |
| Delete Google Account |
Delete Google Account and Data करने के बाद दो बार Yes Yes पर Check कर देना है और Delete Account पर क्लिक कर देना है. अब आपका Google Account पूरी तरीके से Delete हो चुका है.
 |
| Delete Google Account |
तो दोस्तो मैंने यहां पर बताया है के खुद का Gmail account delete kaise kare, अगर आपको Gmail account delete करने में कोई भी Problem आ रही है तो आप हमारे Comment Box पर Comment करके Jaroor बताएं. हम आपकी मदद करेंगे.
Final Word: हो जैसे कि दोस्तों मैं हर बार कोई भी Informaton पूरे विस्तार से बताने की कोशिश करता हूं. और मैं चाहता हूं कि आप को समझने में छोटा सा भी दिक्कत ना आए. अगर आपको यह Information Helpful लगे तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों और फैमिली से जरूर शेयर करें क्योंकि बहुत लोगों को पता नहीं होता है की Gmail account delete kaise kare. इसलिए आप इस Article को Share जरूर करें.
धन्यवाद दोस्तों...
0 Response to "Gmail Account Delete Kaise Kare- Full Details Hindi Me"
Post a Comment