Facebook Account Kaise Banate Hai - Puri Jankari Hindi Me
Wednesday, October 17, 2018
Add Comment
आज के जमाने में अगर आपके पास एक Facebook Account नहीं है तो आप अभी भी बहुत पीछे हैं. क्योंकि 2010 के बाद हमारे इंडिया में Facebook बहुत ही Populer हो चुका था और आज भी Populer है. लेकिन आप चिंता मत कीजिए मैं यहां पर Facebook par account banana सिखाऊंगा अगर आपको facebook banani hai तो आप हमारे इस Post को Step By Step पढ़ते रहिए.
यहां पर मैं Facebook Id बनाना, Profile Picture Change करना बताऊंगा. अगर आपको Facebook id banana नहीं आता तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही Helpful होगी. तो चलिए दोस्तों आज हम जान लेते हैं आखिर में यह facebook id kaise banti hai.
Facebook Account Kaise Banate Hai
जैसे कि मैं हमेशा से बोलता हूं कोई भी Site या Link Open करना है तो Google में जाके Direct Search करो या Direct URL par Search करो. Google में जाकर Type करना है Facebook या आप यहां से भी खोल सकते हैं Facebook.com.
अब आप Facebook Site में आ चुके हैं, आते ही आपको यहां पर Facebook SignUp का एक Form दिखाई देगा, यहां पर पहले आपको अपना First Name और Last Name डालना है. फिर बाद में नीचे Email Id डालना है आप चाहे तो यहां पर Mobile Number डाल सकते हैं मैंने Email इसलिए डाला की Email से Facebook बनाने से Browser में ही Verify हो जाता है . और Mobile Number डालने से Mobile में आपको Code दिया जाता है, और उस Code को Verify के लिए डालना पड़ता है. फिर बाद में Password Choose करें, ध्यान रहे दोस्तों Facebook का Password मोबाइल नंबर ना रखें कोई अच्छा सा Strong वाला Password रखें. और फिर बाद में अपना Date Of Birth डालें. फिर अगर आप लड़की है तो Female Select करें अगर आप पुरुष है तो Male Select करें. फिर Sign Up पर क्लिक करें.
![]() |
![]() |
| Facebook SignUp |
Sign Up करते ही आपके सामने एक Pop Up खुल जाएगा यहां पर आपको कहा जाता है की क्या आप इसी Email Id से अपना Facebook Connect करना चाहते हैं.आपको Connect To Gmail पर Click करना है.
![]() |
| Add email |
Click करते ही आपको Email Choose करने के लिए कहा जाएगा, यहां पर को अपना Email Id परClick करना है. Click करते ही आपका Account Verify हो जाएगा. ध्यान रहे दोस्तों आप जिस Browser में( जैसे कि- Google Chrome, Opera, Firefox) Facebook बना रहे हैं उसी Browser में Gmail Log In होना चाहिए अकी आप जल्दी से Account Verify कर पाए. अगर दूसरे Browser में Gmail Log In है तो कोई दिक्कत नहीं है आपको Link Email कर दी जाएगी.
![]() |
| Facebook emal verfy |
Email verify होने के बाद आपका Facebook Account Ready हो चुका है. अब आपको Profile में Click करना होगा, ताकि Profile Picture लगाया जा सके.
![]() |
| Facebook Profile |
अब हम Facebook Profile में अपना Picture dalange. इस Camera जैसे Symbol के ऊपर Click करते ही आपको Picture Select करने के लिए कहा जाएगा.
![]() |
| Add Photo |
जैसे कि मैंने यहां पर Photo लगा दिया है. और अब हम Cover Photo भी लगाना सीखेंगे, यह बिल्कुल आसान है इस फोटो के ऊपर Add Cover Photo पर Click करना है, फिर वही Same Process Photo Select करके Upload कर देना होगा. और आपका Cover Photo लग जाएगा.
![]() |
| Cover Photo |
Cover Photo लगाने के बाद कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
![]() |
| Cover Photo |
![]() |
| add friends |
यहां पर मैंने अपने ही Fb Id पर Friend Request भेजा है Example के लिए. अगर आपको Chatting करना है तो Message पर Click करें आर एक Chatting Box खुल जाएगा आप कहां से Chatting कर सकते हैं, Example के लिए मैंने Screenshot दे दिया है.
![]() |
| Chatting |
Final Word: हर बार की तरह मैं अपने Article में सब कुछ Details में बताने की कोशिश की है, मैं उम्मीद करता हूं आप Facebook Account आराम से बना लेंगे इतना भी कोई मुश्किल काम नहीं है. अगर आपको यहां से सही जानकारी मिलती है तो आप हमारे Article को अपने वही दोस्तों से शेयर करें जो सोचते हैं यार facebook id kaise banaye. ताकि उनको मदद मिले क्योंकि Knowledge Sharing करने से Knowledge Gain होता है.
धन्यवाद दोस्तों...











0 Response to "Facebook Account Kaise Banate Hai - Puri Jankari Hindi Me"
Post a Comment