Youtube Par Paise Kaise Kamaye-Youtube Se Paise Kamane Ka 4 Tarika
Thursday, October 18, 2018
Add Comment

YouTube किसको नहीं पता सबको पता है. India में हर महीना लगभग 200 million लोग Youtube चलाते हैं. आप भी चलाते होंगे. इसलिए आज हम YouTube के बारे में बहुत कुछ जाने वाले हैं. आपने सुना होगा बहुत लोग YouTube से Money Earn करते हैं. 2009-10 में YouTube India में उतना पॉपुलर नहीं था, लेकिन जब से Jio आया है तब से यह बहुत ही पॉपुलर हो गया है. ज्यादातर लोग Tv देखने के बजाय YouTube देखना पसंद करते हैं. क्योंकि Youtube में खुद का Control होता है, और Tv में नहीं.
हम YouTube में जो चाहे अपने मर्जी से Video देख सकते हैं. यहां पर बहुत Traffic होता है इसलिए बहुत लोग YouTube कोअपना Income Source बना लेते हैं. आपके माइंड में भी कभी ना कभी यह आया होगा के youtube se paise kaise kamaye. तो दोस्तों इसलिए आज मैं आप लोगों को Youtube Se ghar baithe paise kamane ka tarika बताऊंगा. लेकिन मैं एक बात Clear कर दूं के सिर्फ Youtube के भरोसे मत रहे. अगर आप हर महीना 10,000-30,000 तक कमा लेते हैं तो YouTube को अपना Income Source मान सकते हैं.
Youtube Par Paise Kaise Kamaye-Youtube Se paisa kamane ka tarika
दोस्तों एक कहावत है- " जहां पर भीर वहां पर मेला". YouTube को भी आप मेला ही समझे, क्योंकि यहां पर हर रोज बहुत सारे Visitors आते हैं और Youtubers यहां से पैसे कमाके ले जाते हैं. लेकिन अब बात आती है की भाई Youtubers बाले पैसे कमाते कैसे हैं. तो यहां पर मैं 4 तरीके बताऊंगा Youtube se paise kamane ke. लेकिन एक बात बता दूं- जब तक आप अच्छे खासे Audience बना नहीं लेंगे तब तक आपकी Earning कम होगी, इसलिए आपको Audience पर ध्यान देना होगा. जितना Audience इतना पैसा. तो चलिए हम जान लेते हैं उन सभी रास्ते के बारे में जहां से हम Youtube के जरिए पैसे कमा सकते हैं.
Video Monetization
यह तरीका लगभग 98% लोग Use करते हैं, video monetization का मतलब होता है- अपने वीडियो में Ads लगाना. जब हम कोई भी ( YouTube Guideline के हिसाब से Video होना चाहिए ) Video Publish करते हैं तो, इस वीडियो को देखने के लिए Audience आते हैं इसी चीज का फायदा उठाकर हम अपने वीडियो में Ads Enable करते हैं, और जब Video चलते वक्त Ads आता है और Audience उस Ads को देखते हैं या उस Ads के ऊपर Click ( Click करने से थोड़ा ज्यादा कैसे मिलता है) करते हैं तो हमें कुछ पैसे मिलते हैं. YouTube पर monetization Enable करने के लिए Adsense में Apply करना होता है. जब आपका YouTube Channel Approve हो जाता है तभी आप Ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं. जब आपके Adsense Account में 100$(minimum) हो जाएगा तब आप पैसा निकाल सकते हैं. पैसा Withdrawal करने के लिए आपको Bank Account Adsense से जोड़ना है. तभी आप पैसा निकाल पाएंगे.
Note: 2018 New Rule अगर आपको अपना Youtube Channel monetization करना है तो आपके Channel में 4000(240000 minutes) घंटा Watch time और 1000 Subscriber होना जरूरी है. नहीं तो आप Channel monetization के लिए Apply नहीं कर सकते.
Affiliate Marketing
Affiliate का मतलब होता है- किसी दूसरे कंपनी का Products Sell करके Commision लेना, हमें पहले कोई भी एक Affiliate Program (trusted site) में join होना है join होने के बाद products select करना है करने के बाद एक Link Create हो जाएगा उस Link को अपने Audience से Share करना है. अगर कोई भी Audience उस LINK से कोई भी Products खरीदना है तो हमें कुछ परसेंट कमीशन मिलता है. यह काम कोई भी शुरू कर सकता है, लेकिन शुरू करने से पहले आपको Niche ढूंढ लेना है. मान लीजिए मैं Mobile का Review करता हूं और मेरे पास बहुत सारे Audience है तो मैं क्या करूंगा मैं उस Mobile का Affiliate Link Description में Share कर दूंगा. अगर उस दिए गए Link से कोई भी Mobile खरीदा है तो मुझे कमीशन मिलेगा.
Start Promoting
यह भी एक बहुत अच्छा तरीका है YouTube से पैसा कमाने का, यहां पर आपको Company से Product या Service लेके Promote करना है. यह कोई Software, App, Online Service, Website, Gadget हो सकता है. लेकिन इसके लिए आपके Youtube Channel में थोड़ा ज्यादा Subscribers होना जरूरी है. अगर आपके पास बहुत सारे Subscribe और Audience है तो कंपनी खुद आपसे Contact करेगी, और आपसे Deal करने की कोशिश करेगी. तब आपको बोला जाएगा की-" आप हमारा Products, Service Promote कर दो हम आपको इसके बदले में कुछ पैसे देंगे" , अगर आप Deal Accept करते हैं तो आपको पैसे दिए जाते हैं. लेकिन अगर आपके पास Subscribe थोड़ा कम है तो (5000-10000) आपसे बरी बरी Company Deal नहीं करेगी, आपको जाके Company ढूंढना पड़ेगा . आप FameBit नाम करके एक Site में जाके Promoting के लिए Apply कर सकते हैं.
Sell Own Service
मेरे हिसाब से यह सब से Best तरीका है अपना खुद का Products sell करना. अगर आप App Developer, Website Developer, SEO Marketer है या Online Service Sell करते हैं, तो Youtube एक बहुत अच्छा Source है Customer pane के लिए. Youtube में आपको अपना Products या Services के बारे में बताना पड़ेगा. यहां पर आप अपने Services का Demo दिखा सकते हैं. Free में Trial Version दे सकते हैं. Paid Version का Features के बारे में बताकर Customers को Attract सकते हैं. यहां पर आपको और भी Benefits मिलता है आप चाहे तो अपने Video में Monetization On कर सकते हैं. इससे आपकी Earning बढ़ जाएगी.
दोस्तो मैंने यहां पर youtube par paise kaise kamaye Hai उसके बारे में बताया है. मैंने ज्यादा कुछ नहीं बताया बस एक Simple सा Overview दे दिया है. लेकिन मैंने यहां पर जितने भी Source बताया है सब काम का है. और सभी लोग इस तरह ही कमाते हैं Youtube से.
Final Word: अगर आप Youtube को सही ढंग से Use करते हैं तो आप Only Youtube से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं. लेकिन मेरा कहना है की अगर आप Student है तो Youtube को Part Time के लिए कर सकते हैं, लेकिन पढ़ाई छोड़ कर Youtuber नहीं बनना है पहले पढ़ाई . दोस्तों अगर आपको लगता है की यहां से सही जानकारी दी जाती है तो आप हमारे Article को अपने दोस्तों से Share कर सकते हैं. इससे हमें Motivation मिलता है.
धन्यवाद दोस्तों
0 Response to "Youtube Par Paise Kaise Kamaye-Youtube Se Paise Kamane Ka 4 Tarika"
Post a Comment