Google Search Console Me Apna Blogger Blog Ko Kaise Submit Kare Hindi Me
Friday, October 12, 2018
Add Comment
Apne Blog Ko Google Webmaster Tool Me Submit Karna Sikhe
हेलो Friends तो कैसे हो आप लोग, मैं उम्मीद करता हु आप लोग बढ़िए होंगे , तो दोस्तों आज हम जानेंगे कि कैसे अपना Blog या Website Google Webmaster Tool में Submit करना है. दोस्तों हम अपना Site तो बना लेते हैं लेकिन जब Google में Search करते हैं तो कोई Result Show नहीं करता . इसका मुख्य कारण है अपना Blog या Website Google में ना डालना, अपना Site जब तक Google में नहीं डालेंगे तब तक आपका Blog/website index नहीं होगी. इसलिए हम Google Webmaster Tool का Use करते हैं.मैंने अपना वेबसाइट पहले से ही Google Webmaster Tool में submit कर दिया था, इसलिए आज मेरी वेबसाइट Google पर Show हो रही है. मैंने सिर्फ Google में ही नहीं Bing or Yahoo में भी Submit कर दिया है, ताकि अगर कोई भी Visitors Bing या Yahoo से Search करते है तो मेरी website तक पहुंच जाएंगे. लेकिन मैं यहां पर सिर्फ Google Webmaster Tool में कैसे अपना Site Add करते हैं वह बताऊंगा.
तो दोस्तों सबसे पहले Google में जाकर Google Webmaster लिखकर Search करें, फिर आपके सामने जो Google Search Console वाला Result आएगा आपको Simply उस पर क्लिक करना है.
| Google Search |
Step 2:
क्लिक करने के बाद Google Search Console का Interface खुल जाएगा. नीचे आपको Start Now का एक Box दिखाई देगा. आपको Simply Start Now पर क्लिक कर देना है.
Step 3:
अब आपको यहां पर Gmail ID से Login करने के लिए कहा जाएगा, आप Simply अपने Gmail ID और Password डाल के Login करले.
Step 6:
Code Copy करने के बाद अब आपको Blogger मैं जाए, जाने के बाद Theme पर क्लिक करें.
Step 7:
यहां पर आपको Edit HTML पर क्लिक करना होगा, ताकि आप Verify के लिए Code Insert कर सकें.
Step 8:
अब आपको यहां पर ठीक <head> code के नीचे वह कॉपी किया हुआ Code को Paste करना है, और Paste करने के बाद Save कर देना है.
Step 9:
फिर से आपको Google Webmaster मैं जाकर Verify पर क्लिक कर देना है. अब आपका Site Google Webmaster में Submit हो चुका है.
लेकिन दोस्तों Sitemap Submit करने से पहले आपको अपने ब्लॉग में जाकर, Robot.txt File को ठीक है Check करना होगा अगर आपको नहीं पता कि कैसे Sitemap बना जाता है, तो आप इस Step को Follow करें मैं Step by Step बताऊंगा Sitemap Kaise Generate Kia Jata hai.
क्लिक करने के बाद Google Search Console का Interface खुल जाएगा. नीचे आपको Start Now का एक Box दिखाई देगा. आपको Simply Start Now पर क्लिक कर देना है.
![]() |
| Google Search Console |
Step 3:
अब आपको यहां पर Gmail ID से Login करने के लिए कहा जाएगा, आप Simply अपने Gmail ID और Password डाल के Login करले.
![]() |
| Gmail |
Step 4:
Login करने के बाद अब आपको अपना Site Ka URL डालना है डालने के बाद कंटिन्यू करें.
Login करने के बाद अब आपको अपना Site Ka URL डालना है डालने के बाद कंटिन्यू करें.
![]() |
| Add Site |
Step 5:
कंटिन्यू करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह से एक PopUP खुल जाएगा, Site को Verify करने के लिए आपको HTML Tag पर क्लिक करना है. यहां पर आपको कुछ HTML Code दिया जाता है, आप इस Code को पूरा कॉपी कर ले.
कंटिन्यू करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह से एक PopUP खुल जाएगा, Site को Verify करने के लिए आपको HTML Tag पर क्लिक करना है. यहां पर आपको कुछ HTML Code दिया जाता है, आप इस Code को पूरा कॉपी कर ले.
![]() |
| Search Console |
Step 6:
Code Copy करने के बाद अब आपको Blogger मैं जाए, जाने के बाद Theme पर क्लिक करें.
| Theme |
यहां पर आपको Edit HTML पर क्लिक करना होगा, ताकि आप Verify के लिए Code Insert कर सकें.
![]() |
| Edit HTML |
Step 8:
अब आपको यहां पर ठीक <head> code के नीचे वह कॉपी किया हुआ Code को Paste करना है, और Paste करने के बाद Save कर देना है.
![]() |
| Theme Edit |
फिर से आपको Google Webmaster मैं जाकर Verify पर क्लिक कर देना है. अब आपका Site Google Webmaster में Submit हो चुका है.
Step 10:
Verify हो जाने के बाद अब आपको बाएं तरफ ठीक नीचे Go the old Version पर क्लिक करना है, मैं old Version इसलिए कर रहा हूं ताकि आपको समझने में कोई दिक्कत ना है. New Version में भी आप कर सकते हैं लेकिन Old Version मैं आपको ज्यादा Simple लगेगा.
Verify हो जाने के बाद अब आपको बाएं तरफ ठीक नीचे Go the old Version पर क्लिक करना है, मैं old Version इसलिए कर रहा हूं ताकि आपको समझने में कोई दिक्कत ना है. New Version में भी आप कर सकते हैं लेकिन Old Version मैं आपको ज्यादा Simple लगेगा.
Step 11:
यहां पर आपको फिर से बाई तरफ Crawl का Option दिखाई देगा आपको वहां पर क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद ठीक नीचे Sitemaps पर क्लिक करना है. अब आपको यहां पर ठीक ऊपर ADD/TEST SITEMAP में अपना Site का Sitemap Submit करना होगा. आप Simply ADD/TEST SITEMAP पर क्लिक करें.
यहां पर आपको फिर से बाई तरफ Crawl का Option दिखाई देगा आपको वहां पर क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद ठीक नीचे Sitemaps पर क्लिक करना है. अब आपको यहां पर ठीक ऊपर ADD/TEST SITEMAP में अपना Site का Sitemap Submit करना होगा. आप Simply ADD/TEST SITEMAP पर क्लिक करें.
![]() |
| Add Sitemap |
Step 12:
यहां पर आपको उस Box के अंदर " Sitemap.xml " लिखकर Submit कर देना है. नीचे Photo दे दिया है आप देख सकते हैं.
यहां पर आपको उस Box के अंदर " Sitemap.xml " लिखकर Submit कर देना है. नीचे Photo दे दिया है आप देख सकते हैं.
![]() |
| Sitemap Submit |
Step 13:
Sitemap Submit करने के बाद आपको थोड़ा Wait करना है(5-6 दिन), आपकीWebsiteIndex होना शुरू हो जाएगा. तब तक आपको थोड़ा वेट करना है. Sitemap Submit होने के बाद आपको कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
Sitemap Submit करने के बाद आपको थोड़ा Wait करना है(5-6 दिन), आपकीWebsiteIndex होना शुरू हो जाएगा. तब तक आपको थोड़ा वेट करना है. Sitemap Submit होने के बाद आपको कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
लेकिन दोस्तों Sitemap Submit करने से पहले आपको अपने ब्लॉग में जाकर, Robot.txt File को ठीक है Check करना होगा अगर आपको नहीं पता कि कैसे Sitemap बना जाता है, तो आप इस Step को Follow करें मैं Step by Step बताऊंगा Sitemap Kaise Generate Kia Jata hai.
Robots.txt File Kaise Setting Kare:
सबसे पहले आपको Blogger में जाना है, जाने के बाद Settings में क्लिक करना है. ठीक नीचे आपको search preferences का Option दिखाई देगा आपको वहां पर क्लिक करना है.
यहां पर आपको Custom Robots.Txt का एक Option दिखाई देगा अब आपको Edit पर क्लिक करना है. Click करते आपके सामने एक Box खुल जाएगा आपको उस Box में यह लिखना है- मैंने नीचे Screenshot दे दिया है और Text भी.
Exmple Photo:
Text Exmple:
User-agent: *
Disallow: /search
Sitemap: https://www.dadgyan.com/sitemap.xml
NOTE: Ayaha se meri website (https://www.dadgyan.com) ki link hata ke apni website ki link dalo
इस Code को डालने के बाद आपको Save कर देना है. और फिर नीचे में जो Custom robots header tags लिखा है इसको भी Edit करना है, मैंने जहा जहा Check क्या है आप भी ठीक उसी Box में Check करते जाए. मैंने नीचे Photo दे दिया है आप Same To Same ऐसा ही करें.
| Custom robots header tags |
Check करने के बाद इस Settings को Save Changes कर दे, अब आपका Setting पूरी तरीके से Complete हो गया है.
तो दोस्तों मैंने यहां पर बताया है की Apna Website या Blog Google me kaise dalna hai. अगर आपको Setting करने में कोई भी परेशानी आ रही है तो आप इस Article को ध्यान से पढ़ें. फिर भी Problem आए तो आप हमें नीचे Comment करके जरूर बताएं. हम आपकी पूरी सहायता करेंगे.
Final Word:
दोस्तों अगर आप एक New Blogger है तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन आपको इसका सलूशन भी पता करना होगा और हम आप तक इन सारी परेशानियों का Solution इस ब्लॉग में Share करेंगे. अगर आपको यहां से Helpful जानकारी मिलती है तो आप अपने दोस्तों से इस Post को Share जरूर करें. आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें Comment करके बता सकते हैं.
धन्यवाद दोस्तों..












0 Response to "Google Search Console Me Apna Blogger Blog Ko Kaise Submit Kare Hindi Me"
Post a Comment