Blog Se Paise Kaise Kamaye Blog Se Paise Kamane Ke Tarike Hindi Me
Saturday, October 13, 2018
Add Comment
Blog बनाने के बाद सबके Mind में यह सवाल जरूर आता है की आखिर Blog Se Paise Kaise Kamaye ? क्योंकि आज के टाइम पर Blog बनाना एक बच्चों का खेल है. कोई भी blog बना सकता है ! हर गली में आपको एक Blogger जरूर मिलेगा 😎 .
लेकिन उसी Blog से पैसा कमाना बहुत मुश्किल हो जाता है. क्योंकि Blogging Field में पहले से ज्यादा Competition है. लेकिन अगर आप Hard working करने के साथ-साथ थोड़ा Smart Work करते हैं तो आप बहुत जल्दी पैसे कमाना शुरू कर देंगे.
Blog Se Paise Kaise Kamaye (Updated)
तो दोस्तों पैसे कमाने का तो बहुत तरीका है, लेकिन पैसे कमाने के लिए आपको उस काबिल बनना जरूरी है. काबिल बनने के लिए आपके पास थोड़ा Experience होना जरूरी है और Experience आता है बार बार Practice करने से.इसीलिए आपको पहले सीखना होगा, लोग यही गलती कर देते हैं कि पहले सीखने के बजाय पैसे के बारे में सोचने लगते हैं.
दोस्तों पैसा तभी बनेगा जब आपके पास बहुत सारा Audience होगा. आज के टाइम पर Audience बहुत ही Important है. अपने Blog या Website पर Visitors लाने के 3 तरीके हैं 1.SEO करके, 2.Paid Advertisement करके और 3.Social Media के Through.
अगर आप Paid Advertisement करते हैं तो आपको पैसा खर्च करना होगा अपने Blog/ Website पर Visitors लाने के लिए, और अगर आप Social Media के Through Visitors लाना चाहते हैं तो आपके पास एक ज्यादा Followers बाला Page या Group होना जरूरी है.
लेकिन अगर आप SEO करके Organically Visitors लाते हैं तो Long time के लिए आपका काम बन जाएगा. आप Free में हर महीने अपने Blog/ Website पर अच्छा खासा Traffic ला सकते हैं.
तो दोस्तों यह तो हो गई Traffic की बात, अब सवाल आता है की Traffic मिलने के बाद Blog Se Paise Kaise Kamaye?
लेकिन उससे पहले आपको Blogging Platform Choose करना होगा. अगर आप Blogger में Blog बना रहे हैं तो आप ज्यादा Customization, Plugin Install नहीं कर पाएंगे. और यदि आप Wordpress का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सारी सुविधाएं मिलेगी.
Blog से पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं जैसे कि- अपने ब्लॉग पर Ads लगाकर, Affiliate Marketing करके, अपना खुद का Service Sell करके, Paid Promotion (Review) करके या Digital Products Selling करके.
अच्छे से समझने के लिए मैंने यह info-graphic बनाया है. आप इस image को थोड़ा गौर से देखें, ताकि आपका Doubt Clear हो जाए.
Blog se paise kamane ke tarike
दोस्तों Blog se paise kamane ke बहुत सारे tarike है. आप अपने Blog पर Advertising Company के द्वारा Monetization Ads लगा सकते हैं, Blog पर Affiliate Products या Services Sell कर सकते हैं, आप चाहे तो हो Digital Products जैसे कि Ebook, Video tutorials, audible ebook इत्यादि sell कर सकते हैं. या तो खुद का कोई Service Sell कर सकते हैं.तो चलिए दोस्तों अब हम वह सारे Methods के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.
Use Ads Network
तो दोस्तों यह तरीका सबसे आसान है, यहां पर हमें अपने ब्लॉग में Ads दिखाने के पैसे मिलते हैं. अगर किसी ने उस Ads के ऊपर Click किया तो आपको कुछ पैसे मिलते हैं.
और Ads लगाने के लिए आपको Blog Approve करवाना होता है. एक बार Approve मिल गया तो आप अपने Blog में Ads Run कर पाएंगे. वैसे तो बहुत सारी कंपनी है जोकि Advertisement Provide करती है, लेकिन सबसे पुराना और Trusted COMPANY है Google और Bing.
Google का अपना Platform है Adsense और Bing का Media.net. लेकिन Google Or Bing से Approve पाने के लिए Blog में कुछ Requirement की जरूरत पड़ती है. जैसे कि-
Google का अपना Platform है Adsense और Bing का Media.net. लेकिन Google Or Bing से Approve पाने के लिए Blog में कुछ Requirement की जरूरत पड़ती है. जैसे कि-
- Unique Content:आप जब अपने Blog के लिए Articles लिखते हैं तो वो Article एकदम Unique होना चाहिए. मतलब किसी का Copy Content/image/video नहीं होना चाहिए. अगर आप किसी का Content अपने Blog में Publish करते हैं तो यह एक तरफ से Copyrighted material हो जाएगा, और आपको Approval नहीं मिलेगा. इसलिए आप कोशिश करिए अपने Style से लिखने की.
- Sufficient word: जब हम अपने Blog के लिए Post लिखते हैं तो हमें ध्यान रखना चाहिए के Content के अंदर कम से कम 800-1000 Word( English or Hindi Koi Bhi language Ho) हो, इसलिए आप कोशिश करें कोई भी Topic को विस्तार से बताने की. इससे आपका Approval जल्दी मिलेगा.
- Sufficient Content: नाम से ही पता चल गया होगा Sufficient Content यानी पर्याप्त मात्रा में Post होना. अगर आपके Blog में Content बहुत ही कम है तो हो सकता है आपका REQUEST Reject किया जाए. इसलिए मेरा मानना है आप जब भी अपने Blog को Approve के लिए डाले तो एक बार सही से Check करले Content Sufficient है या नहीं(minimum 20 post is good).
- Ads Ready Template: जब हम New Blog Create करते हैं तब हमें इतना मालूम नहीं होता है की कौन सा Template Use करें.तो दोस्तों मैं बता दूं कि आप हमेशा Mobile Friendly and Ads Friendly Template चुने, ताकि जब आपका Blog मोबाइल से Open किया जाएगा तब आपका Blog Mobile Responsive हो जाएगा.
और Ads भी सही से देखने लगेगी. आप इस तरह के Template को Free में Download कर सकते हैं. आप Google में जाकर यह Search करें- Mobile and ads Responsive Template For Blogger, आपको मिल जाएगा.
तो दोस्तों मैंने यहां पर बताया है कि आप किस तरह से अपने ब्लॉग में Ads lagane के लिए Apply कर सकते हैं. और Apply करने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
# Sell Your Services
मेरे हिसाब से अपना खुद का Service Sell करना एक बढ़िया तरीका है Blog से पैसा कमाने के. या पर आपको बहुत सरा Benefits मिलता है. अगर आप खुद का Service Sell करते हैं तो आपको कोई भी Ads Network Company में Apply करने की जरूरत नहीं है सीधा-सीधा आप अपने Blog के जरिए ही Sell कर सकते हैं.
लेकिन कोई भी Service Sell करने से पहले आपको कस्टमर चाहिए बिना कस्टमर के अब कोई भी Service Sell नहीं कर सकते, और कस्टमर पाने के लिए आपको Trusted आदमी होना पड़ेगा बाकी लोग आपके ऊपर भरोसा कर सकें. इसलिए आप कोई भी Service Sell करें बस एक चीज ध्यान में रखना है की Product अच्छा हो इसमें किसी का नुकसान ना हो. मैं कुछ Service बताऊंगा जिसे आप अपने ब्लॉग से ही Sell कर सकते हैं.
लेकिन कोई भी Service Sell करने से पहले आपको कस्टमर चाहिए बिना कस्टमर के अब कोई भी Service Sell नहीं कर सकते, और कस्टमर पाने के लिए आपको Trusted आदमी होना पड़ेगा बाकी लोग आपके ऊपर भरोसा कर सकें. इसलिए आप कोई भी Service Sell करें बस एक चीज ध्यान में रखना है की Product अच्छा हो इसमें किसी का नुकसान ना हो. मैं कुछ Service बताऊंगा जिसे आप अपने ब्लॉग से ही Sell कर सकते हैं.
- Sell Hosting: जी हां दोस्तों आप यहां पर कोई भी एक अच्छा Service Sell कर सकते हैं उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपको अपना Hosting Service Sell करना है, तो आप किस तरह से करेंगे.
यहां पर आपको एक बढ़िया सा साफ-सुथरा सा Template लगाना है और आपका जो Hosting Service है, उसके बारे में आपको एक पूरा Article लिखना हैं. इससे क्या होगा जब आप अपने ही Service का Review करेंगे तो हो सकता है 1000 Visitors के अंदर 20-30 Visitor आपसे Hosting Plan Purchese करले. लेकिन आपको हमेशा ध्यान रखना है आपका Service अच्छा हो.
अगर आपके पास खुद का Service नहीं है तो आप दूसरों का Product Promote कर सकते हैं कुछ % लेकर. सिर्फ एक चीज ध्यान में रखना के Service बढ़िया हो. - Sell Pdf Note: PDF तो आप लोगों को मालूम होगा, आप Online अपने Blog के जरिए Pdf Sell कर सकते हैं यह Pdf कुछ भी हो सकता है जैसे कि किसी Subject के बारे में Notes. किसी Exam के Question Answer हो सकता है, syllabus हो सकता है लेकिन कोशिश करिए खुद से बना कर Sell Out करने की.
आप ऐसा बिल्कुल ना कीजिए की इंटरनेट से फ्री में डाउनलोड करके उसे Sell कर देना, आप ऐसा बिल्कुल भी मत कीजिए. खुद से बनाइए और Sell कर दीजिए.अब Sell कैसे करें?
तो दोस्तों Instamojo नाम का एक Service है जिसे Use करके आप कोई भी ऑनलाइन Products Sell कर सकते हैं चाहे वो Pdf, Book, या किसी दूसरा Services. - Sell Your Skill: यह सब से Best तरीका है. आपको यहां पर अपना Skill Sell करना है जैसे कि Photo Editing, Video Editing, Ui/Ux Design, Android app Development ETC. पहले तो आप अपने Customer के लिए एक catalog Page बनाए जहां पर आपको अपने Skills के बारे में लिखना है कि आपको क्या क्या आता है.
और आपका Contact Number दे देना है. अगर किसी को Logo, Video Intro, Android App बनाना होगा आपको Direct Contact कर पाएंगे. अगर आप खुद का एक Youtube Channel खोल लेते हैं तो यह सब से बेहतर होगा. आपको 4-6 महीने के अंदर Customer मिलना चालू हो जाएंगे.
# Start Affiliate Marketing
दोस्तों Affiliate Marketing भी एक तरीका है अपने Blog से पैसा कमाने के. Affiliate Marketing का मतलब है किसी दूसरे कंपनी का Products हम Promote करेंगे और वहीं Products Sell होने के बाद आपको कुछ Commision दिया जाएगा.
तो ऐसे बहुत सारी कंपनी है जहां से हम Affiliate Program Join कर सकते हैं जैसे कि Amazon, Flipkart( इतना अच्छा नहीं है), Paytm, Hostgator(Hosting Sell करने के लिए), MakeMyTrip(For Ticket Booking).यहां पर आपको Affiliate Program मेंJoin करना है, फिर Join होने के बाद आपको हर Products या Service के लिए एक लिंक दिया जाएगा,उस Link को अपने Blog में Add कर देना है. जब कोई Visitors उस Link Se Buy करेंगे तो आपको Commision मिलेगा.
# Selling Blog
यह भी एक अच्छा तरीका है Blog बनाकर Sell करना. लेकिन इसके लिए आपको एक अच्छा सा Blog बनाना पड़ेगा, जहां पर HelpFul Content होगा. जितना अच्छा आपका ब्लॉग होगा उतने ही Price में बिकेगा. पहले तो आपको कोई भी एक Niche पकड़ लेना है, फिर अपने Blog को Google Rank मे लाना है.
जब आपके पास अच्छे खासे Visitors हो जाएंगे तो आप उस Blog को Sell कर सकते हैं.अब आप सोच रहे होंगे की Blog Sell करे तो करे कहा . तो दोस्तों आपको Facebook मैं जाकर ऐसा Group में Join होना है जहां पर Buy & Sell होता हो. Facebook में इस Type के बहुत सारे Group आपको मिल जाएंगे. लेकिन आपको Ganinue रहना है Scam नहीं करना . क्योंकि Scam करने वाले एक बार काम आता है. आर Ganinue रहने वाले बार बार काम आता है इसलिए Be Original.
जब आपके पास अच्छे खासे Visitors हो जाएंगे तो आप उस Blog को Sell कर सकते हैं.अब आप सोच रहे होंगे की Blog Sell करे तो करे कहा . तो दोस्तों आपको Facebook मैं जाकर ऐसा Group में Join होना है जहां पर Buy & Sell होता हो. Facebook में इस Type के बहुत सारे Group आपको मिल जाएंगे. लेकिन आपको Ganinue रहना है Scam नहीं करना . क्योंकि Scam करने वाले एक बार काम आता है. आर Ganinue रहने वाले बार बार काम आता है इसलिए Be Original.
तो दोस्तों मैंने यहां पर बताया के अपने blog se paise kaise kamana hai. और किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. कैसे Sell करना है और कहां पर करना है. लेकिन दोस्तों मेहरबा रे कहता हूं सबसे की पैसे कमाने के लिए आप कोई भी एक Skill पकड़ ले फिर आपको कम आने से कोई नहीं रोक सकता.
Final Word: Blog se paisa kamane ka tarika तो बता दिया है, 3-4 रास्ते भी बताया है अब आपको Decide करना है आप कौन सा रास्ता चुनते हैं. तो दोस्तों अगर आपको यहां से थोड़ी बहुत भी जानकारी मिलती है तो आप हमें नीचे Comment करके बता सकते हैं की आपको कौन सा तरीका बेस्ट लगा. अगर आप Already Blog से पैसा कमा रहे हैं तो हमसे जरूर Share करें कि आप किस तरीके से कमाते हैं. क्योंकि Knowledge Sharing करने से ही Knowledge बढ़ता है.
धन्यवाद दोस्तों

0 Response to "Blog Se Paise Kaise Kamaye Blog Se Paise Kamane Ke Tarike Hindi Me"
Post a Comment