Facebook id Delete or Deactivate karne ka tarika-Full Details Hindi me
Friday, October 26, 2018
Add Comment

जैसे कि दोस्तों पिछले Post के अंदर हमने देखा था कि कैसे Facebook Account Banate Hai और कैसे Facebook Account से अपना Email ID Change करते है. लेकिन आज हम facebook id को deactivate Karna सीखेंगे. दोस्तों Facebook deactivate करने के पीछे बहुत सारे कारण होता है. जैसे कि
कभी कबार लोगों को अपना Facebook Account का Password याद नहीं रहता या username भूल जाते हैं इसके कारण एक नया Facebook Account बना लेते हैं, क्योंकि उनको पता नहीं होता कि कैसे Facebook Account का Password और username Recover किया जाता है.
बहुत लोग Facebook में Fake Account भी बनाते हैं, फिर जब boring हो जाते हैं तब अपना Account deactivate करने के लिए सोचते हैं .
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो Facebook से तंग हो जाते हैं, फिर अपना Facebook Account deactivate करना चाहते हैं.
या बहुत सारे Student Exam से पहले अपना Facebook Account deactivate करना चाहते हैं.
तो दोस्तों कारण कोई भी हो सबका अपना अपना एक Decision होता है. Account deactivate करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है.
क्योंकि Facebook Account Deactivating और Deleting अलग होता है. यह दोनों Same नहीं होता.
Difference क्या है Facebook Deleting और Deactivating में
तो दोस्तों Facebook Deleting और Deactivating में थोड़ा अंतर है. जैसे कि अगर आप Facebook Deactivate कर देते हैं तो आप बाद में चाहे तो फिर से LogIN कर सकते हैं. Deactivate करने से आपका अकाउंट Delete नहीं हो जाता. आपके द्वारा भेजे गए हर Message को पढ़ा जा सकता है. आप चाहे तो कुछ दिन बाद फिर से वहीं Account Open कर सकते हैं.
लेकिन Facebook Delete करने से आपका सब कुछ Delete हो जाता है, आप फिर से Login नहीं कर पाएंगे. आपका सब कुछ चला जाएगा.
मैं यहां पर Phone और Computer दोनों Device से Facebook को Deactivate करना सिखाऊंगा. और Last में Facebook Delete करने के लिए एक Link भी दे दूंगा, अगर आपको Facebook Delete करना है तो उस लिंक से कर सकते हैं.
यहां पर आपको एक Option मिलता है " Delete Your Account and Information". Simply इसके ऊपर क्लिक करें.
लेकिन Facebook Delete करने से आपका सब कुछ Delete हो जाता है, आप फिर से Login नहीं कर पाएंगे. आपका सब कुछ चला जाएगा.
मैं यहां पर Phone और Computer दोनों Device से Facebook को Deactivate करना सिखाऊंगा. और Last में Facebook Delete करने के लिए एक Link भी दे दूंगा, अगर आपको Facebook Delete करना है तो उस लिंक से कर सकते हैं.
Facebook Account Mobile Se Deactivate or Delete Kaise Kare
# Facebook Deactivate
तो दोस्तों सबसे पहले जिस Facebook Account को Deactivate or Delete करना है उस Account को Login करना होगा. Login करने के बाद आपको Setting में जाना है और जाने के बाद Privacy Shortcuts पर क्लिक करना है. ( जैसे मैंने यहां पर Photo पे दिखाया है)
![]() |
| Privacy shortcuts |
![]() |
| Delete Your Account and Information |
Click करने के बाद आपके सामने 2 Option देखने को मिलता है. 1. Facebook Deactivate और दूसरा 2. Delete Account.
अगर आपको सिर्फ Deactivate करना है तो पहले वाला Option Select करें. और अगर Facebook Account Permanently Delete करना है तो Second Option Select करें. और करने के बाद Continue Account Deactivation पर क्लिक करें. मैं यहां पर Account Deactivate करने जा रहा हूं इसलिए मैंने 1st वाले Option को सिलेक्ट किया है.
![]() |
| Deactivate account |
Next आपको अपना Facebook का Password डाल के Continue पर क्लिक करना है. ऐसा करते ही आपका अकाउंट Deactivate हो जाएगा.
![]() |
| Enter password |
तो दोस्तों यह था Facebook Deactivate करने का Process, अब हम जानेंगे Facebook account delete kaise karte hai.
# Facebook Deleting
![]() |
| Delete Account |
![]() |
| Delete Facebook account |
तो दोस्तों अभी तक हमने जाना के Mobile से Facebook Account कैसे Delete और Deactivate किया जाता है. अब हम Computer से Facebook Account Delete और Deactivate करना सीखेंगे.
Facebook Account Computer Se Deactivate or Delete Kaise Kare
# Facebook Deactivate
तो सबसे पहले आपको अपना Facebook login कर लेना है. करने के बाद फिर से वही Setting pe जाना है.
![]() |
| Fb setting |
![]() |
| Your Info |
Next आपको Delete your account and information पर क्लिक करना है.
![]() |
| Delete Facebook account |
फिर से आपको यहां पर 2 Option दिए जाते हैं. Facebook Deactivate और Delete. अगर आपको Deactivated करना है तो Simply First वाले Option पर Click करें. और अगर Delete करना है तो Direct Delete Account पर Click करें. मैं यहां पर Facebook Account Deactivate करने जा रहा हूं. इसलिए मैंने 1st वाले Option पर क्लिक किया.
![]() |
| Deactivate Account |
अब यहां पर आपको कुछ Question पूछे जाएंगे-- क्यों आप Facebook Account को Deactivate करना चाहते हैं. मैंने यहां पर अपना कारण लिख दिया है, अगर आप दूसरे कारण से Deactivate करते हैं तो ऊपर कोई भी एक Option Select करें. और Select करने के बाद Deactivate पर Click करें.
![]() |
| Deactivate Facebook |
ऐसा करने से आपका Account Deactivate हो जाएगा, लेकिन Delete नहीं होगा.
तो दोस्तो अभी तक हमने Facebook Deactivate शिखा अब हम Facebook Account को Permanently Delete करना सीखेंगे.# Facebook Deleting
Facebook को Permanently Delete करने के लिए आप को फिर से setting में जाना होगा- फिर Your Facebook Information- फिर Delete your account or information पर Click करना होगा. और Click करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह से Interface खुल कर आएगा. अब यहां पर आपको सीधा Facebook Delete पर क्लिक करना है. Account Delete करने से पहले आप चाहे तो अपना पूरा data Download कर सकते हैं.
![]() |
| Facebook Account Deleting |
![]() |
| Delete Your Account |
Final Word: तो दोस्तो मैंने यहां पर facebook id delete karne ka tarika और facebook id deactivate karne ka tarika दोनों विस्तार से बताने की कोशिश की है . क्योंकि Delete और Deactivate दोनों अलग होता है, अगर आपको Facebook delete या Deactivate karne me कोई भी Problem आ रही है तो हमें नीचे Comment करके जरूर बताएं. और अगर आपको यह information Helpful लगे तो अपने दोस्तों से Share जरूर करें.
धन्यवाद दोस्तों...













0 Response to "Facebook id Delete or Deactivate karne ka tarika-Full Details Hindi me"
Post a Comment