Custom Laptop Kya Hai- Details Hindi me
Wednesday, October 24, 2018
Add Comment

Custom Laptop Kya Hai
दोस्तों आज हम एक बहुत ही interesting Topic के बारे में बात करेंगे. आज हम Custom Laptop के बारे में जानेंगे आखिर में यह Custom Laptop Hota Kya Hai, और Custom Laptop किस लिए बनाया जाता है और आप कैसे Custom Laptop को Online Order दे सकते हैं. तो दोस्तों Custom Laptop मतलब आप अपने हिसाब से Laptop का HDD, RAM , Processor, Software etc Change करवा कर Online Order दे सकते हैं या तो फिर किसी दुकान से Custom Laptop बनाकर ला सकते हैं. जब हम किसी Shop से या Online से Laptop खरीदते हैं तो इसके अंदर Company से दिया हुआ System , Parts रहता है.लेकिन जब आप Laptop Build करते हैं तब आपको बहुत सारे Option दिए जाते हैं. जिन लोगों को High Performance वाला Laptop चाहिए होता है वह लोग Laptop को Build करके खरीदना
पसंद करते हैं.
लेकिन इस तरह से लेने से Laptop की कीमत बढ़ जाती है. और इस तरह के Laptop खरीदना सबके बस की बात नहीं है क्योंकि इस तरह का Laptop high Price में बिकता है.
Custom Laptop Builder Company : Azom, Clevo, Sager
Custom Laptop Online Order Kaise Diya Jata Hai
इस तरह का Laptop ज्यादातर Gamer के लिए बनाया जाता है मतलब जो लोग High Quality के Game खेलना पसंद करते और अपने Laptop से ही Heavy Work करना पसंद करते हैं, खास करके उन लोगों के लिए इस तरह का Laptop Best है.
तो दोस्तों इतरा के Laptop को Online से कैसे Order देना है आज में एक छोटा सा OverView दूंगा
1. इसके लिए सबसे पहले आपको Google में जाकर Search करना है hp custom laptop. फिर आप के सामने कुछ इस तरह से Hp Site का Result आएगा, अब आपको 1st वाले Link पर जाना है.
![]() |
| Hp Custom Laptop |
Click करने के बाद आपके सामने बहुत सारे Laptop की List आ जाएगी, Example की तौर पर मैं यहां से एक Laptop custom करके दिखाऊंगा. मैं यहां पर First वाले Laptop को Custom करके दिखाऊंगा.
![]() |
| Hp Custom Laptop |
![]() |
| Customize & Buy |
Click करने पर आपको यहां पर बहुत सारे Option मिल जाते हैं. जैसे कि Processor and Graphics: देख सकते हैं यहां पर आप अपने हिसाब से Processor or Graphics Choose कर सकते हैं. i5 से लेकर i7 तक आप Order दे सकते हैं. इसी के साथ Graphics भी Choose कर सकते हैं जैसे कि 8GB और 16GB.
![]() |
| Choose Processor and Graphics |
ठीक इसी तरह आप RAM भी अपने हिसाब से Choose कर सकते हैं. यहां पर आप को दिख रहा होगा एक है 8GB RAM और दूसरा है 16GB RAM. इतना GB का RAM Computer को बढ़िया Speed देने के लिए काफी है.
![]() |
| Choose RAM |
Next में आपको 3 Quality के Display Option दिया जाता है. यहां पर Resolution के हिसाब से आप Quality Display चुन सकते हैं.
![]() |
| Display |
फिर बाद में आता है Storage. यहां पर आपको HDD( hard disk drive) नहीं दिया जाता, आपको यहां पर SSD (Solid State Drive) दिया जाता है. क्योंकि SSD बहुत Fast होता है HDD के मुकाबले. और SSD का Price भी बहुत ज्यादा होता है. यहां पर आपको 256GB SSD से 2TB SSD मिल जाता है. SSD लेना सबके बस की बात नहीं है यह बहुत महंगा होता है.
![]() |
| Storage |
तो दोस्तों यह था Custom Laptop ke bare me कुछ जानकारी. अब सवाल यह आता है के क्या आपको इस तरह का Laptop लेना चाहिए या नहीं.
Kya Hume Custom Laptop Lena Chahiye
दोस्तों इस तरह के Custom Laptop लेने से आपका बहुत पैसा लग जाता है क्योंकि Custom Laptop के हर Parts महंगा होता है. अगर मैं सिर्फ SSD की बात करूं तो 256GB SSD के लिए आपको 4000-5000 rupees देना पड़ेगा. और अगर 1TB लेते हैं तो आपको 20,000 से ज्यादा Pay करना पड़ेगा, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं के इस तरह के Laptop कितना महंगा होता है.
मेरा मानना है कि अगर आपको एक PowerFul Computer Build करना है तो Desktop Assembled करले. इससे आपका ऐसा भी बच जाएगा और कम Price के अंदर काम हो जाएगा.
Final Word: तो दोस्तों मुझे लगता है आप लोगों को Custom Laptop के बारे में पता चल गया होगा , मैंने यहां पर Clearly बताने की कोशिश की है कि आखिर में Custom Laptop hota kya hai. अगर आपको Custom laptop के बारे में कोई भी Question है तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं. आपको क्या लगता है क्या हमें Custom Laptop लेना चाहिए या नहीं. आप अपना राय Comment करके जरूर बताएं. और अगर किसी को Custom Laptop के बारे में जानना है तो आप हमारे इस Post को अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं.
धन्यवाद दोस्तों...
मेरा मानना है कि अगर आपको एक PowerFul Computer Build करना है तो Desktop Assembled करले. इससे आपका ऐसा भी बच जाएगा और कम Price के अंदर काम हो जाएगा.
Final Word: तो दोस्तों मुझे लगता है आप लोगों को Custom Laptop के बारे में पता चल गया होगा , मैंने यहां पर Clearly बताने की कोशिश की है कि आखिर में Custom Laptop hota kya hai. अगर आपको Custom laptop के बारे में कोई भी Question है तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं. आपको क्या लगता है क्या हमें Custom Laptop लेना चाहिए या नहीं. आप अपना राय Comment करके जरूर बताएं. और अगर किसी को Custom Laptop के बारे में जानना है तो आप हमारे इस Post को अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं.
धन्यवाद दोस्तों...







0 Response to "Custom Laptop Kya Hai- Details Hindi me"
Post a Comment