Affiliate Marketing क्या है in hindi 2019 : Amazon एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाए
Thursday, February 7, 2019
Add Comment
Affiliate marketing का मतलब होता है दूसरे कंपनियों का Products या Services Selling करके कमिशन लेना.
![]() |
| Affiliate Marketing kya hai |
Affiliate Marketing kya hai in Hindi
Ans: कोई फालतू का Definition नहीं दूंगा सिंपल भाषा में Affiliate marketing का मतलब होता है- किसी दूसरे कंपनी का Products Sell करना और हर Sell का Commission लेना.
Step 1: Affiliate marketing Program में Join हो जाओ
Step 2: जो Products या Services Sell करना है उसका Affiliate Link बनाओ.
Step 3: उस Link को Social Media, Website, YouTube, Paid Ads के जरिए Promote करो. (Free or Paid कर सकते हो)
Step 4: और पैसा कमाओ
लेकिन पहले हमें कोई भी एक अच्छा सा Trusted Company ढूंढना होगा, जहां पर affiliate marketing की सुविधा उपलब्ध हो, ताकि हमें ठीक-ठाक से Commission मिलता रहे.
Commission अलग अलग Products Rate और Services के ऊपर Depend करता है. इसलिए Commission भी अलग अलग होता है, आप 10Rs. से लेकर 1000Rs. भी कमा सकते हैं (Single Sell के) लेकिन यह सारा कुछ निर्भर करता है Products के ऊपर.कि आप कौन सा Products Choose कर रहे हैं और कौन इसे खरीद रहे हैं. Commission 2 Type का होता है.
Step 1: Affiliate marketing Program में Join हो जाओ
Step 2: जो Products या Services Sell करना है उसका Affiliate Link बनाओ.
Step 3: उस Link को Social Media, Website, YouTube, Paid Ads के जरिए Promote करो. (Free or Paid कर सकते हो)
Step 4: और पैसा कमाओ
लेकिन पहले हमें कोई भी एक अच्छा सा Trusted Company ढूंढना होगा, जहां पर affiliate marketing की सुविधा उपलब्ध हो, ताकि हमें ठीक-ठाक से Commission मिलता रहे.
Commission अलग अलग Products Rate और Services के ऊपर Depend करता है. इसलिए Commission भी अलग अलग होता है, आप 10Rs. से लेकर 1000Rs. भी कमा सकते हैं (Single Sell के) लेकिन यह सारा कुछ निर्भर करता है Products के ऊपर.कि आप कौन सा Products Choose कर रहे हैं और कौन इसे खरीद रहे हैं. Commission 2 Type का होता है.
Commission Types:
- Active Commission
- Recurring Commission
Active Commission : जब कस्टमर आपके द्वारा दिए गए Link से कोई भी Products/ Service खरीदता है तो आपको उस Products/ Service का Commission मिलता है. लेकिन वह Commission आपको एक बार ही मिलेगा.( जब जब आपके दिए गए Link से खरीदेगा तब तब आपको Commission मिलेगा).
Example :
Recurring Commission : कस्टमर आपके द्वारा दिए गए लिंक से कोई भी Service/ Products खरीदता है तो आपको हर महीने उसका कमीशन मिल जाएगा. ( जब तक कस्टमर उस Service/ Products का Renew या Upgrade करता रहेगा तब तक आपको हर महीने पैसा मिलेगा). Recurring Commission एक बहुत ही अच्छा Source है Lifetime पैसा कमाने का.Example :
Example:
Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए?
Ans: दोस्तों किसी भी Affiliate मार्केटिंग network से पैसे कमाने के लिए- सबसे पहले आपको एक Niche पकड़ना होगा.फिर इसी Niche से Related Products के बारे में अच्छे से Research करना होगा. करने के बाद अपने वेबसाइट या ब्लॉग में उस प्रोडक्ट के बारे में Review देना होगा.
और फिर अपने वेबसाइट के लिए SEO करना होगा, ताकि Google से Traffic आए और visitors आप की वेबसाइट से Products खरीदें.
सिर्फ Affiliate Marketing ही नहीं, कोई भी Marketing करो यह सारा Steps 100% लागू होता है. (मैंने Info-graphic में दिखाया है)
![]() |
| Affiliate Marketing Infographic |
मैं आशा करता हूं आप लोगों को समझ में आया होगा कि Affiliate marketing kya hai. क्योंकि मैंने बहुत ही Simple तरीके से बताया है. मैंने कोई फालतू का Boring Definition नहीं दिया, ताकि एक बच्चा भी समझ जाए कि यह Affiliate marketing है क्या.
Affiliate Marketing शुरू कैसे करें
दोस्तों Affiliate marketing आप कहीं से भी शुरू कर सकते हैं , चाहे वह ऑनलाइन हो या ऑफलाइन. अब बहुत लोगों को Confusion होगा की यह Offline Affiliate marketing kya hai भाई. तो दोस्तों बता दूं जब आप Affiliate marketing के लिए Internet के जरिए कस्टमर लाते हैं तो उसे हम Online Affiliate marketing कहते हैं. लेकिन जब आप अपने Area/ village/ city में Affiliate marketing करते हैं तो उसे हम Offline एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं.Online Affiliate marketing :
YouTube
हम सबको पता है आने वाले दिनों में ज्यादातर लोग Videos को ज्यादा पसंद करेंगे. और YouTube दुनिया के सबसे Popular Video sharing platform है. अब बात आती है ‘ क्या हम YouTube के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते’ तो उत्तर है “हां”. बिल्कुल अब शुरू कर सकते हैं.
लेकिन पहले आपको समझना होगा किस चीज में आपका इंटरेस्ट है. Tech Categories, Ayurvedic Categories, Business Categories, Motivation Categories etc इन सारे Categories में बहुत अच्छा Opportunity है. और आप हर महीने एक अच्छा खासा Earning कर पाएंगे.
आपको कुछ नहीं करना है बस किसी भी ( जो कस्टमर के लिए सही हो) Product का Review करना है और YouTube Description में अपना Affiliate Link डाल देना है. और Viewers को बताना है की “ अगर आपको यह Product खरीदना है तो नीचे दिए गए Link से खरीद सकते हैं”
Example:
![]() |
| Affiliate marketing hindi |
I Hope आप लोगों के समझ में आ गया होगा की हम YouTube के जरिए कैसे Affiliate Marketing Kar sakte hai.
Website/ Blog
एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आप अलग से एक ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं. जहां पर आप Products के बारे में Reviews देकर Selling Start कर सकते हैं.
वेबसाइट के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपके पास Visitors होना बहुत जरूरी है. नहीं तो आपका Sell नहीं हो पाएगा. वेबसाइट या ब्लॉग में visitors लाने के लिए आपको पास दो रास्ते हैं पहला SEO अच्छे से करके Google first page पर Rank कराना होगा. दूसरा Advertisement के जरिए visitors लाना होगा (Advertisement के लिए पैसा खर्च होगा).
वेबसाइट में Affiliate link कैसे डालें:
वेबसाइट के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपके पास Visitors होना बहुत जरूरी है. नहीं तो आपका Sell नहीं हो पाएगा. वेबसाइट या ब्लॉग में visitors लाने के लिए आपको पास दो रास्ते हैं पहला SEO अच्छे से करके Google first page पर Rank कराना होगा. दूसरा Advertisement के जरिए visitors लाना होगा (Advertisement के लिए पैसा खर्च होगा).
वेबसाइट में Affiliate link कैसे डालें:
- पहले Affiliate Program Join (sign up) करना होगा.
- फिर किसी भी Products/ Service का Affiliate link generate करना होगा.
- फिर उस Link का Short Link बनाकर Anchor Text में Add करना होगा. आप Buy Now का Button बना कर भी Link Add(Affiliate link) कर सकते हैं.
![]() |
| Affiliate marketing example hindi |
आपको दिखाई दे रहा होगा यहां पर दो BUY NOW का एक Option है. पहला Flipkart और दूसरा Amazon. इसी BUY NOW के पीछे वह Affiliate Link लगा हुआ है. अगर आप यहां से यह फोन खरीदते हैं तो सारा कमीशन उस Website या Blog के मालिक के पास चला जाएगा. तो इस तरह से आप Blog या Website के जरिए Affiliate Marketing कर सकते हैं.
Social Media
Note: मैं Online Affiliate Marketing के लिए Whats app, LinkedIn, Google Plus etc जैसे Platform को सही नहीं मानता हूं. इसलिए मैं इसके बारे में चर्चा नहीं करूंगा.
आज के टाइम पर Social Media एक बहुत ही अच्छा Platform है Marketing के लिए. लेकिन अगर आप इसे सही तरीके से कर पाए तो आप लाखों रुपए कमा सकते हैं. वरना दूसरे लोगों की तरह सिर्फ Chatting और Like , Comment करते जाओगे. तो चलिए दोस्तों Affiliate Marketing के लिए Best Social Media Sites के बारे में जान लेते हैं.
Facebook:
अगर आपको ठीक से इंग्लिश नहीं आती है तो आपके लिए Facebook एक बढ़िया Platform हो सकती है. क्योंकि ज्यादातर हिंदी बोलने वाले लोग Facebook में Active रहते हैं. ऐसा नहीं है कि सिर्फ हिंदी बोलने वाले लोग ही Facebook चलाते हैं, दूसरे Social Media Platform में भी Active रहते हैं लेकिन Affiliate Marketing के लिए Facebook Best है.
अगर आपको ठीक से इंग्लिश नहीं आती है तो आपके लिए Facebook एक बढ़िया Platform हो सकती है. क्योंकि ज्यादातर हिंदी बोलने वाले लोग Facebook में Active रहते हैं. ऐसा नहीं है कि सिर्फ हिंदी बोलने वाले लोग ही Facebook चलाते हैं, दूसरे Social Media Platform में भी Active रहते हैं लेकिन Affiliate Marketing के लिए Facebook Best है.
सबसे पहले आपको एक Facebook Group या Facebook page बनाना होगा, बनाने के बाद आप उस Group या Page के जरिए Products Sell कर सकते हैं.
Facebook Group में आप उन्हीं लोगों को ऐड कीजिए जिन्हें Shopping ज्यादा पसंद हो. अगर आपको Free में Audience Target करना सीखना है तो आप YouTube या किसी वेबसाइट से सीख सकते हैं. नहीं तो मैं सिखा दूंगा ( अगर आपको सच में सीखना है तो नीचे कमेंट करिए)
और अगर Facebook Page के जरिए Affiliate Marketing करना है तो यहां भी आपको Audience Targeting करना सीखना होगा. या तो आप Free में कर सकते हैं या Facebook Ads चलाकर Targeting Audienceला सकते हैं (Paid).
Quora:
मेरे नजर में Quora एक बढ़िया Platform है अब मैं यह नहीं बताऊंगा की Quora क्या है. अगर आपको जानना है Quora क्या है तो आप यहां से पड़ लीजिए What is Quora.
अगर आप थोड़ा दिमाग लगाएंगे तो आप यहां से बहुत पैसा कमा सकते हैं. आपको कुछ इस तरह का Questions ढूंढना है जैसे की- “ Top 10 Microwave”, “Best laptops Under 40,000”, “Must read books” Etc और इन सवालों का जवाब देना है
जब आप इस तरह के सवालों का जवाब देंगे तब हर Products के Affiliate Link बनाकर Anchor Text के रूप में लगाना है. आप Anchor Text में Buy Now का बटन या Products के नाम भी लिख सकते हैं.
Example:
Quora:
मेरे नजर में Quora एक बढ़िया Platform है अब मैं यह नहीं बताऊंगा की Quora क्या है. अगर आपको जानना है Quora क्या है तो आप यहां से पड़ लीजिए What is Quora.
अगर आप थोड़ा दिमाग लगाएंगे तो आप यहां से बहुत पैसा कमा सकते हैं. आपको कुछ इस तरह का Questions ढूंढना है जैसे की- “ Top 10 Microwave”, “Best laptops Under 40,000”, “Must read books” Etc और इन सवालों का जवाब देना है
जब आप इस तरह के सवालों का जवाब देंगे तब हर Products के Affiliate Link बनाकर Anchor Text के रूप में लगाना है. आप Anchor Text में Buy Now का बटन या Products के नाम भी लिख सकते हैं.
Example:
![]() |
| Affiliate marketing in hindi |
यहां पर आप देख सकते हैं इस बंदे ने Anchor Text में - SEE MORE MICROWAVE IN INDIA- लिखा है और इसके पीछे Affiliate का Link चिपका दिया है. आप जो कोई भी इस लिंक पर क्लिक करेगा और यहां से Microwave खरीदेगा तो इसे कमीशन मिलेगा.
इस Question का जवाब ढूंढने वाले लोग 20.4k है मतलब 20,400 लोग. अब यहां से सिर्फ 1000 लोग भी इस लिंक के जरिए यह Microwave खरीदना है तो सोचो कितना पैसा कमाए गा( वह एफिलिएट वाला)
मान के चलिए एक Microwave का Price 5000 Rs है और इसका कमिशन 450 Rs है. अब 1000*450= 4,50,000 Rs आराम से हो जाएगा. बिना किसी इन्वेस्टमेंट के.
समझ रहे हो Affiliate Marketing का Power, Adsense का बाप है ये- ( अगर दिमाग लगाकर करते हो तो)
इस Question का जवाब ढूंढने वाले लोग 20.4k है मतलब 20,400 लोग. अब यहां से सिर्फ 1000 लोग भी इस लिंक के जरिए यह Microwave खरीदना है तो सोचो कितना पैसा कमाए गा( वह एफिलिएट वाला)
मान के चलिए एक Microwave का Price 5000 Rs है और इसका कमिशन 450 Rs है. अब 1000*450= 4,50,000 Rs आराम से हो जाएगा. बिना किसी इन्वेस्टमेंट के.
समझ रहे हो Affiliate Marketing का Power, Adsense का बाप है ये- ( अगर दिमाग लगाकर करते हो तो)
Amazon Affiliate Marketing Kaise Kare
दोस्तों Amazon Affiliate Marketing करने के लिए सबसे पहले आपको Amazon Associates पर अपना Account Create करना होगा.
Amazon Affiliate Program Join करने के लिए यह सब चीजें जरूरी है:
1. E-mail ID
2. Blog / Website / YouTube Channel Link
3. Pan Card
4. Correct Address
5. Bank Details
सबसे पहले आपको https://affiliate-program.amazon.in पर जाना है, ध्यान रहे की Website के बाद जो Extension है वह .in हो. क्योंकि .in सिर्फ इंडिया के लिए है.
Amazon Affiliate Website पर जाने के बाद आपको Right Side में Join Now for Free का एक Option दिखाई देगा . आपको उस ऑप्शन के ऊपर Click करना है.
Ex:
Click करने के बाद- आपको Login करने के लिए कहा जाएगा. अगर आपके पास पहले से ही Amazon.in पर Account है तो आप Direct Log In कर सकते हैं. और अगर Amazon पर Account नहीं है तो Create Your Amazon Account पर क्लिक करें.
Ex:
Details में बताने के लिए मैंने एक नया अकाउंट Create किया है. सबसे पहले आपका Full Name, फिर अपना Email ID, और Password (दो बार) डालकर Create your Amazon Account पर क्लिक करना है.
Amazon Affiliate Program Join करने के लिए यह सब चीजें जरूरी है:
1. E-mail ID
2. Blog / Website / YouTube Channel Link
3. Pan Card
4. Correct Address
5. Bank Details
सबसे पहले आपको https://affiliate-program.amazon.in पर जाना है, ध्यान रहे की Website के बाद जो Extension है वह .in हो. क्योंकि .in सिर्फ इंडिया के लिए है.
Amazon Affiliate Website पर जाने के बाद आपको Right Side में Join Now for Free का एक Option दिखाई देगा . आपको उस ऑप्शन के ऊपर Click करना है.
Ex:
| Amazon Affiliate Marketing Hindi |
Ex:
![]() |
| Affiliate Marketing |
Ex:
यह सब कुछ Complete होने के बाद आपको एक Captcha Solve करना है. फिर Terms and Condition पर Click करके Finish करना है.
Ex:
Finally आपका अकाउंट तैयार हो चुका है, अब आप यहां से कोई भी Products की Affiliate Link बना सकते हैं.
अब जब यह Topic खुलेगा, तो उस Question के ठीक नीचे Answer देने का भी Option होगा. आपको वहां पर क्लिक करना है और अच्छे से Answer देने की कोशिश करना है. और कुछ अच्छे Laptop के बारे में बताना है जो 40,000 Rs के अंदर हो. Screenshot देख लो, कैसे करना है.
![]() |
| Affiliate Amazon |
क्लिक करने के बाद आपके Email ID पर एक Verification Code भेजा जाएगा. आपको अपना ईमेल आईडी Login कर लेना है, और उस Code को कॉपी करना है. ( मैंने नीचे Screenshot दे दिया है )
Ex:
![]() |
| Affiliate Marketing hindi |
फिर आपको वापस Amazon पर जाना है, और वह कॉपी किया हुआ Code Email Verify के लिए इस Box पर डालना है ( नीचे वाला Picture Follow करें). और Verify पर Click करना है. ऐसा करते ही आपका Account Verify हो जाएगा.
Ex:
![]() |
| Affiliate Marketing hindi |
Account बनने के बाद, आपके सामने Affiliate Program Join Application Form खुल जाएगा, यहां पर आपको अपना Details डालना है. जैसे कि -
1. Payee Name: यहां पर खुद का नाम डालें.
2. Address Line 1: अपने जगह का नाम, जहां आप रहते हैं.
3. Address Line 2: यहां पर अपना Post Office / Village/ या Town का नाम डाल सकते हैं.
4. City: यहां पर अपने शहर का नाम डाल दीजिए.
5. State: फिर अपना राज्य का नाम डाल दीजिए.
6. Postal Code: अपने एरिया के PIN नंबर डालें.
7. Phone Number: फिर अपना फोन नंबर डालें (यह Active फोन नंबर होना चाहिए.) किसी दूसरे का ना डालें.
8. Who is the main contact for this account: यहां पर फर्स्ट वाला ऑप्शन क्लिक करें. (The payee listed above).
9. For U.S tax Purposes, are you a U.S Person: यहां पर NO पर क्लिक करें.
Ex:
![]() |
| Amazon Affiliate Marketing hindi |
यह फॉर्म Fill up करने के बाद NEXT पर क्लिक करें, फिर यहां पर आपको अपना Blog/ Website या YouTube Channel Link डाल देना है, और Add कर देना है.
Ex:
![]() |
| Amazon affiliate in hindi |
अगर आपने कोई App बनाया है तो आप उसका भी लिंक दे सकते हैं.(बगल वाले Section पर).सब कुछ कंप्लीट होने के बाद फिर से Next पर Click करें.
Next Page पर आपको कुछ इस तरह से बहुत सारा Option दिखाई देगा, आप चाहे तो 👉 मैंने जैसे किया वैसे कर सकते हैं. या खुद से भी Setting कर सकते हैं.
पहले वाले Option पर आप से पूछा जा रहा है के - आपकी वेबसाइट या App किस टॉपिक के बारे में है. मैं अपने ब्लॉग पर Computer/ Software/ Technology के बारे में चर्चा करता हूं, इसलिए मैंने यह वाला ऑप्शन सिलेक्ट किया है. और बाद में Others कर दिया. अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग किसी दूसरे Topic के बारे में है तो आप यहां Click करके Select कर सकते हैं.
फिर आपसे पूछा जाएगा कि आप अपने Blog/ Website या App पर किन किन Products को Sell करना चाहेंगे.
तो मैंने यहां पर Book, Home, Computer और Clothing Select क्या है. आप चाहे तो सब कुछ Select कर सकते हैं.
Ex:
![]() |
| Amazon Affiliate kya hai |
फिर आपसे पूछा जाएगा की- आप अपने ब्लॉग/ वेबसाइट पर Traffic कैसे लाते हैं. तो मैं अपनी वेबसाइट पर SEO, Email, Blogs, Forums यह सब करके Traffic लाता हूं, इसलिए मैंने यह सारा Option पर Tick Mark किया है.
फिर से पूछा जाएगा कि आप अपने Blog या Website से किस तरह से Money Earn करते हैं. मैं फिलहाल Adsense Ads और दूसरा Affiliate Program से Money Earn कर रहा हूं, इसलिए मैंने यह दो Option Select किया है.
Ex:
![]() |
| Amazon affiliate marketing kya hai |
अगर आप एक ब्लॉग या वेबसाइट चला रहे हैं तो - Content Management System को Select करें, Second Option पर अपने ब्लॉग या वेबसाइट के Visitors के बारे में बताएं, जैसे की मेरे Bolg में Monthly 5000-50,000 के बीच Traffic आता है (Monthly). इसलिए मैंने यह वाला Option Select किया है.
फिर आप से पूछा जाएगा कि आप किस लिए Amazon Affiliate Program Join करना चाहते हैं, तो आपको यहां पर “To Monetize my site” पर क्लिक करना है. फिर नीचे वाले Option - "From the Amazon.in Site" पर क्लिक करना है.
Ex:
![]() |
| Amazon Affiliate in hindi |
Ex:
![]() |
| Amazon affiliate marketing kya hai |
Finish करने के बाद अब आपको अपना Bank Details डालना है, आप चाहे तो बाद में भी डाल सकते हैं ( Later पर क्लिक करके). Bank Details डालने के लिए Now पर क्लिक करें.
Ex:
![]() |
| amazon |
सबसे पहले आपको अपना PAN Card No. डालना है और Organization Type पर Individual Select करना है.
Ex:
![]() |
| Amazon Affiliate |
फिर आपको Pay me By NEFT को Select करना है. और अपना Bank Details डालना है.
1. सबसे पहले अपना नाम डालें.
2. फिर अपना Bank Account Number डालें. (Same To Same बगल वाले Box में भी डालें)
3. फिर आपका खाता किस बैंक में है उस बैंक का नाम डालें.
4. फिर बैंक का IFSC Code डालकर Submit पर क्लिक करें.
Ex:
![]() |
| Amazon affiliate program kya hai |
अब आपके सामने एक Dashboard खुलकर आएगा, यहां आप किसी भी Products के नाम लिखकर Search कर सकते हैं, Example के लिए मैंने “Acer Aspire” लिखकर Search किया है, और मेरे सामने इस कंपनी का Laptop भी हाजिर हो गया है.
Ex:
![]() |
| Amazon Affiliate marketing |
अब इसके ठीक बगल में (Right Side) Get Link करके एक ऑप्शन दिखाई होगा, आपको उस Get Link के बगल में Arrow के ऊपर Click करना है.
Ex:
![]() |
| Amazon |
Click करते ही एक छोटा सा Pop Up खुलकर आएगा, यहां पर आपको “Shorten URL with Amzn.to” पर क्लिक करना है. इसका मतलब जो पहले वाला लिंक था उसे हमने छोटा कर दिया है.
Ex:
![]() |
| Amazon affiliate marketing in hindi |
लिंग छोटा करने के बाद कुछ इस तरह से दिखाई देगा, अब आप इस लिंक को कहीं भी Use कर सकते हैं. और अगर कोई इस लिंक से यह लैपटॉप खरीदता है तो आपको कमीशन मिल जाएगा.
![]() |
| Amazon Affiliate program |
अभी तक हमने जाना Affiliate Marketing Kya hai और affiliate marketing se paise kaise kamaye. अब हम जानेंगे Affiliate मार्केटिंग करना कैसे है. दोस्तों तरीके तो बहुत सारे हैं, लेकिन यहां पर मैं आपको एक बेस्ट तरीका बताऊंगा. और वह है Quora और Blogging का Use करके.
चलो Technical Yogi ji का वीडियो भी डाल दिया. (This is not my channel)
Blogging की जरिए Affiliate Marketing कैसे करें
दोस्तों ब्लॉगिंग की जरिए कोई भी ब्लॉगर Affiliate Marketing कर सकता है, लेकिन उससे पहले आपको Proper Research आनी चाहिए अगर आपको फ्री में Traffic चाहिए तो आपको Keyword Research/ Competitor Analysis/ Products research/ SEO ETC अच्छे से आना चाहिए.
और अगर Paid Visitors लाना है तो आपको Google Ad words / Facebook ad campaign/ Instagram ads/ Quora ad के बारे में सटीक ज्ञान होना चाहिए.नहीं तो आप Targeted visitors ला नहीं पाएंगे. So फिलहाल हम Free Visitors लाने की बात करते हैं.
तो चलिए मैं एक Simple सा Overview देख लेते हैं:
सबसे पहले आपके पास एक Blog होना चाहिए , आप चाहे तो Blogger में या WordPress पर अपना ब्लॉग Setup कर सकते हैं. शायद आपको पता होगा की Blog kaise banate hai. अगर नहीं पता है तो यह वाला Article पढ़ लीजिए 👉 How to create blog (मैंने सिर्फ Blogger के बारे में बताया है).
ब्लॉग बनाने के बाद आपको किसी Products या Services के बारे में बताना है. चाहे आप एक Single Product के बारे में बताएं या Multiple. जब आप कोई भी प्रोडक्ट के बारे में Review देंगे, तब ठीक नीचे एक BUY NOW का Option भी Add कर दीजिए. Example नीचे है (below screenshot)
Note: अगर आपको SEO नहीं आता, तो पहले आप SEO सीखें फिर जाकर Affiliate Marketing करें. नहीं तो आप का प्रोडक्ट सेल नहीं होगा.
Note: अगर आपको SEO नहीं आता, तो पहले आप SEO सीखें फिर जाकर Affiliate Marketing करें. नहीं तो आप का प्रोडक्ट सेल नहीं होगा.
BUY NOW का बटन कैसे बनाएं ?
Ans: Simple है, या तो आप Photoshop app से बनाए, या Google se .PNG File Download करले.( याद रहे यह Image Copyright free होना चाहिए)
Buy now का Image Blog (जिस प्रोडक्ट के बारे में आप Review दे रहे हैं उस प्रोडक्ट के नीचे होना चाहिए) पर लगाने के बाद, अब उस Image से Affiliate Link add करना है.
इसके लिए आपको Buy Now पर Click करना होगा→ फिर ऊपर दिए गए Link Option पर Click करना होगा.
Ex:
![]() |
| Affiliate program hindi |
Click करने के बाद आपके सामने एक Box खुलकर आएगा जहां पर लिखा होगा Web address. आपको सिर्फ वह Affiliate Link (http:// laga dena) यहां पर डाल देना है और " Add 'rel=nofollow' attribute " पर Tick करना है, फिर Ok कर दीजिए. बस हो गया काम.
Ex:
![]() |
| Affiliate marketing kaise kare |
अब अगर कोई भी Visitors इस Link के जरिए Products खरीदना है तो सीधा आपके पास (bank account) Commission पहुंच जाएगा.
Quora का Use करके Affiliate Marketing कैसे करें
Quora का इस्तेमाल करके भी आप Affiliate Marketing कर सकते हैं बस 2-3 Trick आजमाना है. लेकिन आपके पास English Blog होना चाहिए. Hindi Blog भी चलेगा लेकिन हम Indian कुछ खरीदने से पहले बहुत ज्यादा Research और Compare करते हैं, इसलिए मुश्किल से Sell हो पाती है.
Step 1: पहले तो Quora पर अपना एक Account बनाए, Complete Profile होना चाहिए एकदम Professional Type का.
Step 2: फिर Search Bar में कुछ ऐसे टाइप का Questions Search करें, जिसका जवाब आपके Blog पर Available हो. अगर आप अपने ब्लॉग पर Laptop के बारे में बताते हैं तो Quora में जाकर कुछ इस तरह से Question Search करें→ Best laptop under 40,000 फिर आपको बहुत सारा Result दिखाई देगा.
![]() |
| Affiliate Marketing kya hai |
अब जब यह Topic खुलेगा, तो उस Question के ठीक नीचे Answer देने का भी Option होगा. आपको वहां पर क्लिक करना है और अच्छे से Answer देने की कोशिश करना है. और कुछ अच्छे Laptop के बारे में बताना है जो 40,000 Rs के अंदर हो. Screenshot देख लो, कैसे करना है.
![]() |
| Quora Affiliate marketing |
Step 3: जब आप Laptop के नाम या Model no लिखेंगे, तो आपको उस Laptop name/ Model Name के साथ अपने वेबसाइट का लिंक (एफिलिएट लिंक वाला पेज) Add करना है. Link Add करने के लिए पहले आपको वह Text Select (laptop name/ model) करना है, फिर ऊपर में जो Anchor Link का Option है वहां पर क्लिक करना है.
अपनी वेबसाइट का लिंक यहां पर ऐड कर दे.
मुझे लगता है आपके मन में Affiliate Marketing ki bare me जो भी Confusion था वह क्लियर हो चुका है. क्योंकि मैंने यहां पर Details में समझाने की कोशिश की है. I’m Sure अब आप किसी से यह नहीं कहेंगे कि भाई यह Affiliate Marketing kya hai.
My first sale
![]() |
| Affiliate marketing payment proof |
Q & A
Q: क्या हम Adsense और Affiliate एक साथ Use कर सकते हैं ?
Ans: हां बिल्कुल 😍
Q: क्या हर एक Products Commission Rate अलग अलग होता है?
Ans: Yes यह रहा लिंक यहां से देख लो 👉 Amazon Affiliate Commission Rate
Q: अगर मैं तुम्हारे Post पर Comment ना करूं तो ?
Ans: 😜😜😜😜
अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो Comment में पूछ सकते हैं, मैं Q&A Update कर दूंगा.
Final word: दोस्तो यहां पर मैंने बताया है की - एप्लिक मार्केटिंग क्या है, एचएफ मार्केटिंग कैसे करें और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए . मुझे लगता है एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में आपको यहां से थोड़ी बहुत जानकारी मिल गई है. अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं. मैं आपको जरूर रिप्लाई करूंगा
THANK YOU ALL AND LOVE U ❤... HAPPY AFFILIATE MARKETING 😘..
POST-HELPFUL LAGE TO SHARE KR DO BHAI 😁 KAHE ITNA VAAO KHAA RAHE HO 😒😜..































0 Response to "Affiliate Marketing क्या है in hindi 2019 : Amazon एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाए"
Post a Comment