Facebook Ke Liye Username Kaise Banaye- Puri Jankari Hindi Me
Sunday, November 4, 2018
Add Comment

Facebook ke Liye Username Kaise Banaye or Facebook ka username change kaise kare
Hello, दोस्तो तो कैसे हो आप लोग मैं उम्मीद करता हूं आप लोग बढ़िया होंगे. दोस्तों अभी तक हमने Facebook के बारे में बहुत कुछ सीख लिया है जैसे कि- Facebook Account Kaise Banate Hai, Facebook Ka Password Recovery Kaise kare, Facebook Se Email ID Kaise Hataye और भी बहुत कुछ. लेकिन आज हम जानेंगे की Facebook ka Username Change Kaise Kare. तो दोस्तों यहां पर पहले हम Username बनाना सीखेंगे फिर Change करना. तो चलिए जान लेते हैं.
Facebook Ke Liye Username Kaise Banaye
तो दोस्तों Facebook Ka Username Matlab एक ID जिसके मदद से आपको Facebook में आसानी से Search किया जा सकता है, क्योंकि सिर्फ Name Search करने से कभी कभार हमारा Profile सामने नजर नहीं आता. लेकिन यदि आप Username सेट करते हैं तो आपको ढूंढना आसान हो जाता है. आप Username को User ID भी बोल सकते हैं क्योंकि इसके जरिए आप Facebook Login भी कर सकते हैं बिना किसी Email or Phone No के.
अगर आपको अपना खुद का User ID बनानी है तो पहले आपको Facebook Login कर लेना है. Login करने के बाद Settings में जाना होगा.
![]() |
| Account Setting |
Settings में आने के बाद आपको यहां पर Username करके एक Option दिखाई देगा. आपको उस Username Edit के ऊपर क्लिक करना होगा.
![]() |
| Facebook Username |
Click करने के बाद आपको यहां पर अपना नया Username डालना है. जैसे कि मैंने यहां पर अपना Username " ashishmandalbro" रखा है. आप भी अपना Username कुछ इस तरह से रख दे. फिर Username डालने के बाद Save पर क्लिक कर दे.
![]() |
| Username |
Save पर क्लिक करते ही आपको Password डालने के लिए कहा जाएगा. फिर Password डाल के Submit पर क्लिक कर दे. उसके बाद आपका Username Set हो जाएगा.
![]() |
| Your Password |
तो दोस्तों यह था Username Set करने का तरीका. अब हम जानेंगे Facebook Username Change Karne ka tarika ,तो चलिए जान लेते हैं.
Facebook Ka Username Change Kaise Kare
Facebook का Username Change Karna बिल्कुल आसान है. Facebook Ka Username Change करने के लिए फिर से आपको Setting में जाना होगा. जाने के बाद Edit Username पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद, आपको पहले बाला Username हटाकर नया Username डालना है. और Save कर देना है.
![]() |
| Change username |
जैसे कि दोस्तों पहले मैंने अपना Username " ashishmandalbro" रखा था लेकिन अब स्कोर हटा कर "broashishmandal" कर दिया है, सब कुछ Complete होने के बाद Save पर क्लिक कर दीजिए.
- Podcast Kya Hai
- Online Shopping Kaise Kare
- Wooplr Kya Hai Wooplr Se Paise kaise kamaye
- E-mail id kaise banaye
धन्यवाद दोस्तों...





0 Response to "Facebook Ke Liye Username Kaise Banaye- Puri Jankari Hindi Me"
Post a Comment