Facebook id block karne ka tarika-Fb id block kaise kare
Thursday, November 8, 2018
Add Comment

Facebook id block karne ka tarika
दोस्तों अभी तक हमने Facebook के बारे में बहुत कुछ जान लिया है जैसे कि Facebook Account Kaise बनाते हैं, Facebook में Username कैसे बनाते हैं, Facebook से Email Id कैसे हटाते हैं और Facebook me Mobile Number कैसे Add करते हैं. लेकिन आज हम fb id block kaise kare सीखेंगे मतलब kisi ki facebook id block karne ka tarika जानेंगे. कभी-कभार Unknown Account से हमें उल्टा सीधा मैसेज आता है इसलिए उस तरह के लोगों को Block करना जरूरी हो जाता है, इसके अलावा और भी बहुत सारे कारण हो सकता है Block करने का. यहां पर आपको Step By Step पूरा प्रोसेस बताया जाएगा ( Screenshot के साथ).Kisi Ki Facebook Id Block Karne Ka Tarika (Computer se)
तो दोस्तो सबसे पहले आपको अपना Facebook Account Log In कर लेना है, Log in करने के बाद जिसको आप Block करना चाहते हैं उसके Profile में जाना है. जाने के बाद आपको 3 Dot दिखाई देगा (message के बगल में) आपको उस 3 Dot के ऊपर Click करना है, करने के बाद ठीक नीचे Block का Option दिखाई देगा. आपको उस Block के ऊपर Click करना है.![]() |
| Block |
Click करते ही एक Confirm message आएगा, आपको Confirm पर Click करना है. Confirm करते ही Account Block हो जाएगा. Block करने के बाद आपको वह Unknown User आपको मैसेज नहीं भेज सकता, सिर्फ मैसेज ही नहीं आपका Profile भी उसे दिखाई नहीं देगा.
| fb id block kaise kare |
Block करने के बाद आपको यहां पर वह सारा नाम दिखाई देगा जिस जिस को अपने Block kia है.
Mobile Se Kisi ki Fb ID Block Karne Ka Tarika
तो दोस्तों अगर आप Mobile से Facebook चलाते हैं तो यहां भी Same Process है. पहले आपको User का Profile पर जाना है जाने के बाद आपको More पर Click करना है, अब क्लिक करते हैं नीचे Block का Option दिखाई देगा. आपको उस Block के ऊपर Click कर देना है.
![]() |
| Block |
Click करते हैं आपके सामने फिर से Confirm का एक Message आएगा. आपको Simply Block पर Click कर देना है.
![]() |
| fb id block kaise kare |
Block पर क्लिक करते ही वह यूजर Block हो जाएगा. Block पर क्लिक करते ही वह यूजर Block हो जाएगा. अगर आप Unblock करना चाहते हैं तो बगल में दिए गए Unblock Option के ऊपर Click करना है. Click करते ही Unblock हो जाएगा.
Final Word: तो दोस्तों यह था Kisi Ki Facebook Id Block Karne Ka Tarika. मैंने यहां पर Mobile और Computer दोनों Device से Facebook ID Block करके दिखाया है. अगर आपको इसके बारे में कोई भी सवाल है तो आप में नीचे Comment करके पूछ सकते हैं. मुझे उम्मीद है आप लोगों को समझ में आ गया होगा के Kisi Ka Facebook id किस तरह से Block किया जाता है, अगर आपको यह जानकारी Helpful लगे तो आप अपने दोस्तों से Share जरूर करें. दोस्तों शेयर करने से कोई पैसा नहीं लगता बल्कि नॉलेज बढ़ता है.
धन्यवाद दोस्तों...




0 Response to "Facebook id block karne ka tarika-Fb id block kaise kare"
Post a Comment