Amazon Par Free eBook Kaise Padhe- Puri jankari Hindi Me
Saturday, November 10, 2018
Add Comment

Amazon Par Free Me Book Kaise Padhe- Details Hindi Me
Hello दोस्तों तो कैसे हैं आप लोग. आज मैं एक बहुत ही Interesting Topic के ऊपर बात करूंगा. जिससे आप लोगों को बहुत Help मिलेगी. अगर आप एक Student है या Teacher है या House Wife या कुछ भी हो और अगर आप पढ़ने में Interest रखते हैं तो आपके लिए यह जानकारी बहुत ही Helpful होने वाली है.दोस्तों आज के टाइम पर Internet पर सब कुछ मिल जाता है. अब घर बैठे Online कोई भी सामान मंगा सकते हैं, Videos, TV, सब कुछ देख सकते हैं. Internet हमारे काम को बहुत आसान कर देता है. लेकिन आज मैं आप लोगों को Online Se BooK Kaise Padhte है वह बताऊंगा. और दोस्तों यह काफी मजेदार और Informative जानकारी होने वाली है. तो चलिए दोस्तों जान लेते हैं Online Book Padhne का तरीका.
दोस्तों Online Book पढ़ने के लिए वैसे तो बहुत सारे Websites है लेकिन ज्यादातर Site में आपको Credit Card Details भरना पड़ता है. लेकिन हम यहां पर Amazon Kindle का Use करेंगे जहां पर आप Free में बहुत सारे Books पढ़ सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ एक Account Create करना होगा. और Books पढ़ने के लिए Laptop, Mobile या Tablet का इस्तेमाल कर सकते हैं.
# Step 1
तो दोस्तों सबसे पहले आपको Amazon Free Book इस Link Click करना होगा. Click करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह से Interface दिखाई देगा. अब आपको Top 100 Free के ऊपर Click करना होगा.
![]() |
| Amazon Free eBooks |
![]() |
| Buy Now |
# Step 3
अब दोस्तों Buy Now करने के बाद आपके सामने दो Option दिखाई देगा पहला-. Read Now in Kindle Cloud Reader और दूसरा- Continue Shopping the Kindle Store . अगर आपको अपने Computer में ही Read करना है तो - Read Now in Kindle Cloud Reader- पर Click करें और अगर बहुत सारे Books Free में लेना है तो आप Second बाले Option पर Click करें. मैं Browser में ही पढ़ूंगा इसलिए मैंने पहले वाला Option Choose किया है.
![]() |
| Read Online Books |
![]() |
| Read Book |
![]() |
| Kindle App |
अगर आप अलग अलग तरीके का Books पढ़ना चाहते हैं तो Simple Categories पर Click करके. अपने हिसाब से Books पढ़ सकते हैं. यहां पर आपको बहुत सारी Categories मिल जाती है.
![]() |
| Categories |
Final Word: तो दोस्तों यह था Amazon से Free में Book पढ़ने का तरीका. यहां से आप बहुत ही अच्छी-अच्छी किताबें पढ़ सकते हैं. दोस्तों अगर आप ने भी Amazon Kindle पर Account बना लिया है तो आप हमें नीचे Comment करके जरूर बताएं. और अगर आपको यह जानकारी Helpful लगे तो आप इसे अपने दोस्त या फैमिली से Share जरूर करें. अगर आपको कोई भी Problem आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके अपने Problem के बारे में बताएं.
धन्यवाद दोस्तों...






0 Response to "Amazon Par Free eBook Kaise Padhe- Puri jankari Hindi Me"
Post a Comment