Facebook ka Password Recovery Kaise Kare-jane Hndi me
Monday, October 29, 2018
Add Comment
Facebook ka Password Recovery Kaise Kare- Computer and Mobile Both
हेलो दोस्तो तो कैसे हो आप लोग मैं उम्मीद करता हूं आप लोग बढ़िया होंगे, दोस्तों पिछले बार हमने सीखा था Facebook Account Kaise Banate Hai फिर Facebook se email id kaise hatate hai और Facebook ID कैसे Delete करते हैं. लेकिन दोस्तों आज हम Facebook से Password Recovery करना सीखेंगे. दोस्तों कभी-कभार हम अपने Facebook Password भूल जाते हैं जिसके कारण हम Facebook Login नहीं कर पाते हैं. इसलिए आज में आप लोगों को Facebook से password Recovery करना सिखाऊंगा. अगर आप लोग मेरे इस Blog में Daily Visit करते हैं तो आप लोगों को पता होगा कि मैं कोई भी जानकारी Details में देने की कोशिश करता हूं. इसलिए मैं यहां पर Computer और Mobile दोनों Device से Facebook Password Recovery करके दिखाऊंगा.
तो दोस्तों पहले हम Computer से Facebook Password Recovery करना सीख लेते हैं.
Computer Se Facebook Password Recover Kaise Kare
सबसे पहले आपको Facebook.com में जाना है और जाने के बाद, Forgotten Password पर Click करना है.
![]() |
| Forgot Password |
Click करने के बाद, अब यहां पर आपको अपना Facebook Account Search करना है. इसलिए यहां पर अपना Mobile Number या Email डाल के Search करना है. मेरा Facebook Account Mobile Number पर है इसलिए मैंने यहां पर अपना Phone Number डाल दिया है. ध्यान रहे दोस्तों आपको यहां पर वही नंबर डालना है जिस नंबर से अपने फेसबुक बनाया था.
![]() |
| Type Mobile Number |
अब Search करने के बाद आपको अपना Facebook Account Details दिखाई देगा. यहां पर आप चाहे तो Email पर Code ले सकते हैं. लेकिन मैंने Mobile Number Select किया है क्योंकि बहुत लोगों के पास Email ID से बना हुआ Facebook Account नहीं होता है. Mobile Number Select करने के बाद Continue पर Click करें.
![]() |
| Get Code |
Continue करने के बाद आपके दिए गए Mobile Number पर 6 संख्या का एक Verification Code भेजा जाएगा. जैसे कि आप देख सकते हैं मेरे मोबाइल नंबर पर Code आ चुका है.
![]() |
| 6digit Verification Code |
Code मिलने के बाद उस Code को Verify करने के लिए Verification Box पर डालना होगा, डालने के बाद Continue पर Click करना होगा.
![]() |
| 6digit Code |
Facebook Account Verified होने के बाद आपको यहां पर New Password डालना है. दोस्तों में हमेशा से कहता हूं Password कभी भी सरल ना रखें यानी Mobile Number, Area Code, last phone number. क्योंकि इस तरह का Password बहुत ही कमजोर होता है और Hack करना आसान हो जाता है.
![]() |
| Choose Password |
Continue करने के बाद आपका नया Password लग जाएगा. और आपका Facebook Account खुल जाएगा.
तो दोस्तों अभी तक हमने गाना Computer से कैसे Facebook Password Recovery किया जाता है. अब हम Mobile से Recovery करना सीखेंगे.
Mobile Se Facebook Password Recover Kaise Kare
तो दोस्तों Mobile और Computer दोनों में Same Process है आपको सबसे पहले Facebook Login Page पर जाना होगा और जाने के बाद Forgotten Password पर क्लिक करना होगा .![]() |
| Forget Password |
![]() |
| Search |
Search करने के बाद आपको अपना Facebook Account दिखाई देगा. अब आपको Mobile Number पर Click करके Continue करना होगा ताकि आप के मोबाइल नंबर पर Code मिल सके.
![]() |
| Mobile Number |
अब आपके मोबाइल पर 6 Digit का Code भेज दिया जाएगा उस Code को लेकर यहां पर Paste करके Continue कर देना है.
![]() |
| Verify Code |
![]() |
| Password |
Continue करने के बाद आपका नया Password लग जाएगा. अब आपको Stay Login पर क्लिक करना होगा.
![]() |
| Stay Login |
तो दोस्तों Finally इस तरह से आप Facebook Account का Password Recovery कर सकते हैं
Final word: अगर आपको यह Information Helpful लगे तो आप हमें Comment करके अपना Experience Share कर सकते हैं. और अगर यह post Share करने लायक है तो आप अपने दोस्तों से Share जरूर करें.
धन्यवाद दोस्तों...













0 Response to "Facebook ka Password Recovery Kaise Kare-jane Hndi me"
Post a Comment