Best Google Chrome Extensions in 2019 Hindi me
Sunday, September 23, 2018
Add Comment
![]() |
तो दोस्तों Extension एक प्रकार के छोटे छोटे Apps होते हैं, जिसका काम होता है हमारे Browser को Extra Features देना. Example के तौर पर मान लीजिए अपने Facebook में Strong पासवर्ड लगाया है और उस Password को भूल गए हैं आपको याद नहीं आ रहा है.
लेकिन Google Chrome Extension के द्वारा आप अपना पासवर्ड आसानी से निकाल सकते हैं. और इस तरह का Extension आपको Google Web Store मे मिलता है, यहां पर ऐसे लाखों extension देखने को मिलता है. लेकिन हर extension useful नहीं होता है .
इसलिए मैंने सिर्फ Best Google Chrome Extension कोही Select किया है. तो चलिए दोस्तों उन सभी Extension के बारे में जान लेते हैं . लेकिन उससे पहले जान लेते हैं Extension को कैसे install करना है.
Best Google Chrome Extensions in 2019 hindi
Grammarly:
| Grammarly Extension |
तो दोस्तो सबसे पहले आता है Grammarly Extension. इसके मदद से आप English Grammar सही कर सकते हैं और अगर कोई English Word के Spelling गलत लिखा हो तो आप उसे सुधार सकते हैं. यह वाला Extension फ्री में मिलता है. और अगर आपको Paid Version यूज करना है तो आप इसे Upgrade कर सकते हैं.
इसे Use करने से पहले आपको Grammarly में Account बनाना पड़ेगा , और log in करने के बाद आप यहां पर कोई भी इंग्लिश स्टोरी या पैराग्राफ चेक करने के लिए अपलोड कर सकते हैं. और अगर कोई मिस्टेक होगा तो वार्ड के नीचे एक लाल रंग का लाइन दिखाई देगा, फिर उसी गलत वार्ड के ऊपर क्लिक करने पर आपको सही वर्ड दिखाई देगा.
LastPass:
| LastPass |
इस Extension को पूरे दुनिया भर में 7,610,972 लोगों ने इसे install किया है. LastPass के features के बारे में जानने के बाद शायद आप भी इसे तुरंत install कर ले.
दोस्तों इस तरह के app को Password Manager App कहा जाता है, इस Aap का काम है आपके द्वारा Login किए गए हर Username or Password को Save रखना और पासवर्ड भूल जाने पर आपको याद दिलाना.
इसे Install करने के बाद आपको अपनाE-mail ID से Sign Up करना है, और साइनअप करते हैं आपका अकाउंट Active हो जाएगा फिर आप इस App को USE कर सकते हैं.
अगर आप अपने Android Phone में इस Extension को इंस्टॉल करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. LastPass के मदद से आप कहीं से भी अपना अकाउंट Login सकते हैं, चाहे मोबाइल हो या कंप्यूटर हो. Auto Login हो जाएगा.
FireShot:
| FireShot |
तो दोस्तों जैसे कि हम यहां पर सिर्फ और सिर्फ Best Chrome Extension की बारे में बात कर रहे हैं. इसलिए FireShot Extension को लाना ही परा. यह बहुत ही Useful Extension है, और मैं भी इस Extension को Personally Use करता हूं .
इसकी मदद से आप कोई भी पेज का Screenshot ले सकते हैं, Screenshot लेकर इसे अपने हिसाब से Edit कर सकते हैं, अपने हिसाब से फोटो को Crop कर सकते हैं फिर उस फोटो को Edit करके किसी को भी मैसेज या ईमेल के जरिए Send कर सकते हैं. Screenshot लेने के बाद इसे आप Print Out भी निकाल सकते हैं.
इस Extension को PCMAG.COM ने बनाया है, मुझे लगता है इस Extension को Install करना बहुत जरूरी है. मैंने हर फोटो में जो Arrow Edit करके लगाया वह इस Extension के मदद से.
Honey:
| Honey |
यार इस Extension का नाम सुनते ही पता चल जाता है की इसके अंदर कुछ ना कुछ खासियत जरूर है. तो दोस्तो खासियत यह है कि आप जब भी किसी e-commerce Website से कुछ सामान खरीदते हैं तो Honey Automatically Coupan Code अप्लाई कर देता है .
मान के चलिए आपको एक LED Purchase करना है और उस LED का Price है ₹10000 रुपए . लेकिन Amazon ya flipkart ya snapdeal से COUPAN CODE दिया हुआ है ताकि 10000 का LED 9000 में मिल जाए लेकिन आपको पता नहीं वह COUPAN CODE क्या है! तो आप बिल्कुल चिंता ना करें Honey Extension के मदद से आपका COUPAN CODE Automatically एड हो जाएगा( अगर COUPAN CODE हुआ तो).
इसलिए इस एक्सटेंशन का डाउनलोड 9,588,400 से भी ज्यादा है.
Loom:
| Loom |
Another Great tool. इसके मदद से आप अपना Computer Screen का वीडियो recording कर सकते हैं. इससे पहले आपको अपना gmail id से LogIn करना पड़ेगा, LogIn करने के बाद आप इस Extension को USE कर पाएंगे. इसकी खासियत यह है की आप video recording करके अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं. Recording हो जाने के बाद आपको एक Url link मिलता है, उस link को आप Share कर पाएंगे.
Checker Plus:
| Checker Plus |
अगर आपको बार बार 3-4 Gmail खोल कर देखना अच्छा नहीं लगता तो यह extension आपके लिए है. इसकी खासियत बात यह है कि आप बिना email account खोलें अपने सारे ईमेल पढ़ सकते हैं, और अगर email काम का नहीं हुआ तो इसे delete कर सकते हैं. आपको यहां पर 3-4 email address का mail एक साथ देखने को मिलता है( अगर 3 से 4 email id login है तो).
कोई भी ईमेल आपके inbox पर आने से पहले आपको नोटिफिकेशन मिल जाती है, इसलिए email inbox आने से पहले delete कर सकते हैं.
Touch VPN:
| Touch VPN |
इस extension की मदद से आप कोई भी blocked website को Unblock कर सकते हैं. यह एक दम free tool है, Touch VPN की मदद से आप कोई भी Location चुन सकते हैं जैसे की Canada,Uk, US. यह बहुत ही अच्छा टूल है उन लोगों के लिए जो लोग Torrent या Blocked Website को Access करना चाहते हैं. यहां पर आपको Auto-Protect Website का Features मिलता है.
Buffer:
| Buffer |
Buffer एक Social Media Sharing Tool है, कितनी मदद से आप कोई भी चीज Sharing कर सकते हैं बस One Click मैं. आपको सिर्फ Buffer मैं Signup करना होगा और उसी अकाउंट के जरिए Facebook, twitter, Instagram, Pinterest, LinkedIn और google+ लॉग-इन करना होगा.
कुछ हो जाने के बाद आप कोई भी वीडियो या स्टोरी one click मैं share कर सकते हैं. जो लोग Blogger या youtuber होते हैं वो लोग Buffer को use करते हैं, ताकि हर काम जल्दी से हो जाए.
Email Hunter:
| Email-Hunter |
इस extension के जरिए आप किसी भी website का email पता कर सकते हैं, आपको सिर्फ इसको ऑन रखना है और यह Extension Automatically आपके लिए website से email address जुगाड़ कर लेगा. कभी कबार हम किसी website मैं जाकर email ढूंढने लगते हैं ताकि Admin को email भेज सकें लेकिन हमारे पास टाइम नहीं होता है, इसलिए Email Hunter आपके लिए किसी भी website का mail Search करके आपको देता है.
अगर एक से अधिक email address हुआ तो, आपको पूरी email list दी जाएगी.
तो दोस्तों कुछ और भी Extensions है लेकिन मैंने सिर्फ best chrome extensions कोही mention किया है, जब जब भी नया Extensions या पॉपुलर Extensions देखने को मिलेगा तो मैं इस पोस्ट पर Update कर दूंगा. ऐसा नहीं है कि सिर्फ यही टूल पॉपुलर है. और भी बहुत सारे Extensions हैं जो हम अच्छे से टेस्ट करके फिर Review देंगे. लेकिन फिर भी अगर आपको लगता है कि आपके पास इससे भी अच्छा Extensions की जानकारी है तो आप नीचे Comment करके बता सकते हैं. आपके Comment देखने के बाद उस Extensions को test किया जाएगा फिर हम 24 घंटे के अंदर इस post को Update कर देंगे.
Final Word: अगर आपको इस post से कुछ भी नया जानने को मिला तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं. और अगर आपको यह Post helpful लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों से share कर सकते हैं. आपका Comment और Sharing से हमें एक Motivation मिलता है.
धन्यवाद

0 Response to "Best Google Chrome Extensions in 2019 Hindi me"
Post a Comment